Home sports Airthings Masters: प्रागननंद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूके, हंस मोको...

Airthings Masters: प्रागननंद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूके, हंस मोको नीमैन से मिली शिकस्त

0

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंद (R Praggnanandhaa) ने एयरथिंग्स मास्टर्स (Airthings masters) ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के 15वें और अंतिम दौर में रूस के व्लादीस्लाव अर्तमीव को शिकस्त दी। लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाए। इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रारंभिक चरण के आखिरी दिन जर्मनी के विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली, जबकि अगली बाजी में वह अमेरिका के हंस मोको नीमैन से हार गए।

The Hundred 2022 : स्मृति और जेमिमा रोड्रिक्स को किया रिटेन, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज

उतार-चढ़ाव वाला रहा प्रदर्शन 

प्रागननंद ने 8वें दौर में विश्व चैंपियन मैग्‍नस कार्लसन को मात देकर सनसनी फैला दी थी, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा जिससे वह आगे बढ़ने में सफल नहीं हो पाए। वह आखिर में 19 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों ने नॉकआउट चरण में प्रवेश किया।

IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने की पुष्टि 

6 बाजियों में प्रागननंद को करना पड़ा शिकस्त का सामना

केमर पर 32 चाल तक चली बाजी में जीत दर्ज करके इस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने हालांकि अपने अभियान का सकारात्मक समापन किया। प्रागननंद ने 15 दौर के शुरुआती चरण में 5 बाजियों में जीत हासिल की। 4 बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 6 बाजियों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने कार्लसन के अलावा शीर्ष 10 में शामिल लेव आरोनियन, रूस के आंद्रे एस्पिेंको, पूर्व महिला विश्व चैंपियन अलेक्सांद्रा कोस्तनियुक और केमर को परास्त किया।

Davis Cup : प्रेरणा भांबरी करेंगी ‘फैन लाउंज’ की मेजबानी

प्रारंभिक चरण में 29 अंक लेकर टॉप पर रहे इयान

रूस के इयान नेपोमनियाची प्रारंभिक चरण में 29 अंक लेकर शीर्ष पर रहे। जबकि कार्लसन कुछ हार से उबरकर 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद अर्तमीव (24) तीसरे स्थान पर रहे। एस्पेंको, कनाडा के एरिक हेन्सेन, चीन के डिंग लीरेन और लियम क्वांग ली और केमर शीर्ष 8 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version