6 एक्टिव खिलाड़ी बने SAI में Coach

1087
Advertisement

SAI में 1 कोच और 5 सहायक कोच किए गए नियुक्त

नई दिल्ली। देश में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने 6 एक्टिव  प्लेयर्स को कोच और सहायक कोच नियुक्त किया है। SAI ने 2016 रियो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता वरुण सिंह भाटी को भी कोच बनाया है। साई के सूत्रों अनुसार, एक समिति ने इन एथलीटों को नियुक्त किया है।

Tokyo Olympics: अतनु, तरुणदीप और दीपिका कुमारी भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम में

जनवरी में निकाला था विजापन

इस साल जनवरी में SAI में कोच के रूप में काम करने के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों के लिए एक विज्ञप्ति निकाली गई। इसके बाद SAI के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा 26 जनवरी को एक इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद SAI की इस समिति ने एक एथलीट को कोच और पांच को सहायक कोच के रूप में नियुक्त कर दिया।

जीत के साथ भारतीय मेंस Hockey टीम का यूरोपियन टूर ख़त्म

वरुण सिंह भाटी बने कोच 

SAI ने वरुण सिंह भाटी को कोच नियुक्त किया है। 2012 ओलंपिक में भाग लेने वाले तैराक एपी गगन उल्लमठ और नौका चालक स्वर्ण सिंह, 2016 ओलंपिक में शिरकत करने वाले धावक नितेंद्र सिंह रावत और पैदल चाल के एथलीट संदीप कुमार, धावक खेता राम को सहायक कोच बनाया गया है। इसमें संदीप इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

कोनेरू हम्पी ने जीता BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड

SAI का एक अच्छा निर्णय

वरुण ने कहा कि यह SAI का बहुत ही अच्छा निर्णय है कि ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को सीधा कोच नियुक्त किया जा रहा है। जबकि मैं मौजूदा समय में एक एक्टिव खिलाड़ी हूं। मैं संन्यास लेने के बाद साई में कोच की भूमिका निभाऊंगा और जब तक मैं खेलता रहूंगा। मैं जानकारी एकत्रित करूंगा जो मेरे कोचिंग के बाद में काम आएगी।

कोच के लिए ये थी योग्यताएं

SAI कोच की नियुक्ति के लिए खिलाड़ी को ओलंपिक और पैरालंपिक का पदक विजेता होना चाहिए, जबकि सहायक कोच के लिए इन खेलों में भाग लेना जरूरी है। समिति ने इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों का चयन उनकी पेशेवर योग्यता, खेल उपलब्धियों और प्रदर्शन के आधार पर किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply