नई दिल्ली। बुधवार को पटियाला और बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्रों में 30 एथलीटों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों से दोनों केंद्रों पर आयोजित आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद इस तरह का मामला सामने आया है, जिसमें 30 स्टाफ सहित एथलीटों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Corona का कहर : हॉकी और फुटबॉल टूर्नामेंट्स स्थगित
नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर के कुल 313 और 428 सदस्यों का परीक्षण क्रमशः पटियाला और बेंगलुरु में किया गया। उनमें से 26 का पटियाला में पॉजिटिव टेस्ट आया, तो चार बेंगलुरु में मामले दर्ज किए गए। हालांकि राहत की बात यह है कि भारत की ओलंपिक उम्मीदों को किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। टोक्यो गेम्स-बाउंड एथलीटों में से किसी का भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है।
IPL 2021: हैदराबाद सनराइजर्स को झटका, इस खिलाड़ी ने नाम लिया वापस
ये खिलाड़ी और कोच हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें पुरुष मुक्केबाजी मुख्य कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी सीए कुट्टप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों, एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन मुक्केबाजी स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं। SAI के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय ओलंपिक प्राधिकरण, कोच और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने पटियाला और बेंगलुरु में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आरटी-पीसीआर टेस्ट किया था।
IPL 2021: Mumbai Indians में खूबी ही नहीं कमजोरी भी है, जानिए क्या !!
पटियाला में मौजूद हैं ज्यादातर एथलीट
SAI के पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में मुक्केबाजों, भारोत्तोलकों और अधिकांश ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को रखा गया है, जबकि लंबी और मध्यम दूरी के धावकों को भारतीय हॉकी टीम के साथ बेंगलुरु केंद्र में रखा गया है। इससे पहले तुर्की के इस्तांबुल में एक सप्ताह पहले कोरोना टेस्ट में आठ भारतीय मुक्केबाज पॉजिटिव पाए गए थे, जो वहां बोस्फोरस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी और अन्य सहयोगी स्टाफ सहित तीन मुक्केबाजों का तुर्की में पॉजिटिव रिजल्ट आया था।