Egypt Squash Open: जोशना चिनप्पा क्वार्टर फाइनल में, घोषाल बाहर

1690
Advertisement

38वीं रैंकिंग की फरीदा मोहम्मद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में दी शिकस्त

नई दिल्ली। कोविड काल में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही शीर्ष भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा सीआईबी Egypt Squash Open के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि सौरव घोषाल का सफर तीसरे दौर में थम गया। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने तीसरे दौर में 38वीं रैंकिंग की फरीदा मोहम्मद को 5 सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-7,11-6,7-11,10-12,11-9 से शिकस्त दी। अब अगले दौर में जोशना का सामना नूर अल शेरबिनी से होगा। घोषाल को मिस्र के मेजान हशीम के हाथों 8-11,9-11,8-11 से शिकस्त मिली।

भारतीय महिला तीरंदाजों के लिए Olympic कोटा हांसिल करना मुश्किल

Egypt Squash Open के क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद जोशना ने कहा, ‘उसने लय हासिल करने में थोड़ा समय लिया लेकिन इसके बाद उसे रोकना आसान नहीं था। उसने बहुत अच्छे विनर लगाए। मैं जीत दर्ज करके राहत महसूस कर रही हूं क्योंकि इस मैच में किसी की भी जीत हो सकती थी।’

Share this…

Leave a ReplyCancel reply