Home Hockey Hockey WC 2023: भारत के लिए मुश्किलों का पहाड़, न्यूजीलैंड से जीते...

Hockey WC 2023: भारत के लिए मुश्किलों का पहाड़, न्यूजीलैंड से जीते तो आगे वर्ल्ड चैंपियन कर रहा इंतजार

0
Hockey WC 2023 CrossOver Match India vs New Zealand, Match Prediction IND vs NZ

भुवनेश्वर। Hockey WC 2023: भारतीय हॉकी टीम को शुक्रवार को वेल्स के खिलाफ पूल डी के आखिरी मैच में एक बड़ी जीत की दरकार थी। उसे क्वार्टरफाइनल में डायरेक्ट क्वालीफिकेशन के लिए कम से कम सात गोल के अंतर से जीतने की जरूरत थी। मेजबान टीम ने भुवनेश्वर में हुए इस मुकाबले में छोटी समझी जाने वाली टीम के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए उसे पूल सी में नंबर तीन पर रही टीम न्यूजीलैंड को क्रॉसओवर मैच में हराना होगा। भारत की दिक्कत यहीं खत्म नहीं होती। अगर उसे जीत मिलती है तो अंतिम आठ में उसके सामने चुनौती पेश करने के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम खड़ी होगी।

IND vs WAL: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल के लिए होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर बेल्जियम से होगी टक्कर

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद शानदार फॉर्म में दिख रही बेल्जियम की टीम के खिलाफ भारत की चुनौती आसान नहीं होगी। Hockey WC 2023 में शनिवार को खेले गए पूल बी के पिछले मैच में बेल्जियम ने जापान को 7-1 से करारी शिकस्त देकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। बेल्जियम की तरफ से टॉम बून ने पांच गोल दागे। उन्होंने 22वें, 27वें, 28वें और 51वें मिनट में मैदानी गोल करने के अलावा 56वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। उनके अलावा बेल्जियम की तरफ से सेड्रिक चार्लीयर ने 18वें और सेबेस्टियन डॉकियर ने 52वें मिनट में गोल किए। इससे पहले बेल्जियम ने जर्मनी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। इस यूरोपियन टीम ने अपने पहले मैच में कोरिया को 5-0 से पराजित किया था।

Hockey WC 2023: जर्मनी-बेल्जियम मैच ड्रॉ, कोरिया ने जापान को 2-1 से ठोका

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को हराना होगा

मेजबान भारत अगर रविवार को भुवनेश्वर में होने वाले क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर Hockey WC 2023 के क्वार्टरफाइनल में उसका सामना मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा। भारत पूल डी में इंग्लैंड से गोल अंतर में पिछडऩे के कारण दूसरे स्थान पर रहा जिसके कारण उसे क्रॉसओवर दौर से गुजरना पड़ेगा। हर पूल से चोटी पर रहने वाली चार टीमों ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलने होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version