मुंबई। IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम पिछले तीन मैच में हार से सबक लेकर आज महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम यदि डीवाई पाटिल स्टेडियम के अपने चिर परिचित विकेट पर न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी। अगर वह पिछले तीन मैच की तरह गलतियां करती है तो फिर वह अगर मगर के भंवर में फंस जाएगी। यदि भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में जीत के लिए दुआ करनी होगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप लीग मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।
An exciting MUST-WIN match for both sides. 😱
Catch all the action at #CWC25 LIVE! Broadcast details here 👉 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/MWJqKdzr0O
— ICC (@ICC) October 23, 2025
दबाव में टीम इंडिया, सीनियर प्लेयर्स को दिखाना होगा दम
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भारत भी सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार था, लेकिन लगातार तीन मैच में हार का सामना करने के कारण उसके समीकरण बिगड़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने भारत की गेंदबाजी में कमजोरी को खुलकर उजागर किया, लेकिन उसे सबसे बड़ा झटका इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ लगा जहां उसे एक समय 54 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी लेकिन वह लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहा। भारत की समस्या छठे गेंदबाजी विकल्प तक ही सीमित नहीं है। उसकी टीम घरेलू धरती पर खेलने के दबाव से निपटने के लिए भी संघर्ष कर रही है। ऐसे में आज IND W vs NZ W मुकाबले में भारत को पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
IND W vs PAK W : वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर
IND vs AUS: आज भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, प्लेइंग XI पर अंतिम समय तक असमंजस
भारत की गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव
भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है। भारत ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर करके स्विंग गेंदबाजी में माहिर रेणुका ठाकुर को टीम में रखा था, लेकिन उसकी यह रणनीति भी कारगर साबित नहीं हुई। भारत अगर IND W vs NZ W मैच में इसी संयोजन के साथ उतरता है तो दबाव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली हरलीन देओल पर होगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को दूसरी पारी में ओस के प्रभाव को लेकर सतर्क रहना होगा। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की अनुभवी जोड़ी भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी।
फिलहाल ऐसा है भारत के लिए सेमीफाइनल का गणित
भारतीय टीम का मैच न्यूजीलैंड के साथ आज होगा। उसके बाद टीम इंडिया 26 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करेगी। टीम इंडिया अगर अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। IND W vs NZ W मुकाबला भारत के लिए निर्णायक सिद्ध हो सकता है।
अगर भारत अपने एक और मुकाबला जीतने में असमर्थ रहता है तो उन्हें अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर भारत यहां से सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर हो। क्योंकि, अगर बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका को हरा देता है तो वह भी ग्रुप स्टेज को छह अंकों के साथ समाप्त कर सकते हैं।