सिडनी। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार 8 वनडे मैचों में जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के पहले मुकाबले में सात विकेट की हार के साथ थम गया। यह मैच शुभमन गिल के लिए इस प्रारूप में कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला था, साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, टीम इंडिया आज एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में जोरदार वापसी करने को बेताब होगी और श्रृंखला में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। अब जब सीरीज एडिलेड ओवल पहुंची है, तो दबाव बढ़ गया है। विशेषतौर पर रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली पर, जिनसे प्रशसंक एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं।
2️⃣nd ODI tomorrow ⏳
🏟 Adelaide Oval
⏰ 9:00 AM IST
💻 https://t.co/hIL8Vefajg
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/foJyLWwm8y— BCCI (@BCCI) October 22, 2025
उछाल भरी पिच लेगी बल्लेबाजों की परीक्षा
IND vs AUS पहले ओडीआई में गेंदबाजों के पास बचाव के लिए कुछ खास था नहीं, जिससे मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की मेहनत बेअसर रही। आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए हालात आसान नहीं होंगे। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर नई गेंद से अनिश्चितता के गलियारे में गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
एडिलेड की पिच पर उछाल और हल्का मूवमेंट बल्लेबाजों की परीक्षा लेगा। इस बीच, आस्ट्रेलियाई टीम ने भी कुछ बदलाव किए हैं। पहले मैच के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहेनमैन को रिलीज किया गया है और अनुभवी लेग स्पिनर एडम जांपा वापसी कर रहे हैं। विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी टीम से जुड़ गए हैं, जो शील्ड क्रिकेट खेल रहे थे।
📍Adelaide Oval 🏟️#TeamIndia in the zone ahead of the 2⃣nd #AUSvIND ODI 💪 pic.twitter.com/3hPrAZuRY5
— BCCI (@BCCI) October 22, 2025
गंभीर के साथ रोहित का लंबा नेट सेशन, कोहली का आराम
रोहित शर्मा के ऊपर IND vs AUS वनडे से पहले जबरदस्त दबाव है। यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी बेंच पर इंतजार कर रहे हैं, और पूर्व कप्तान को हर हाल में प्रदर्शन से जवाब देना होगा। बुधवार को रोहित एडिलेड ओवल के अभ्यास सत्र में टीम के अन्य खिलाडिय़ों से करीब 45 मिनट पहले पहुंचे।
नेट्स पर केवल हेड कोच गौतम गंभीर मौजूद थे, उनके साथ थे थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी और राघवेंद्र। शुरू में रोहित जिस नेट पर गए, उसकी सतह थोड़ी गीली थी, और गेंद लंबाई से तेज उछल रही थी। चोट के खतरे को भांपते हुए गंभीर ने उन्हें दूसरे नेट पर भेजा, जहां उन्होंने लंबा अभ्यास किया। वहीं विराट कोहली ने मंगलवार के लंबे सेशन के बाद आराम का दिन लिया।
कुलदीप पर अंतिम समय तक असमंजस बरकरार
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति भारत की वनडे टीम की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाले और बल्ले से मैच खत्म करने की क्षमता रखने वाले हार्दिक की जगह भरना आसान नहीं है। गंभीर की रणनीति IND vs AUS इस सीरीज में बल्लेबाजी को नंबर आठ तक गहराई देने की है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है।
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करेगा ये गेंदबाज !!
बुधवार को नेट्स पर कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने लंबा अभ्यास किया। दोनों गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा से बेहतर प्राथमिक गेंदबाजी विकल्प माने जाते हैं। हालांकि, आमतौर पर जो खिलाड़ी मैच से पहले ज्यादा नेट्स करते हैं, उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिलता। फिर भी कुलदीप एक आक्रामक विकल्प के रूप में सुंदर से आगे हो सकते हैं।
Sarfaraz Khan को लेकर बवाल, कांग्रेस नेता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप
नेट्स में केएल राहुल ने किया विकेटकीपिंक का अभ्यास
पहले मैच वाली ही एकादश के साथ उतरेगी, लेकिन अगर गेंदबाजी में विविधता चाहिए, तो कुलदीप की वापसी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। IND vs AUS दूसरे वनडे से पहले कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अपने चेहते क्रिकेटरों को देखने के लिए एडिलेड के मैदान पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
हालांकि रोहित शर्मा ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया और 15-20 मिनट नेट्स में बिताए। इस दौरान उन्होंने थ्रोडाउन का अभ्यास किया। रोहित के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरैल ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। कुछ देर के लिए राहुल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया।