Home Cricket T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ...

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करेगा ये गेंदबाज !!

0

नई दिल्ली।T20 World Cup 2021: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को आइसीसी अकादमी में नेट्स पर करीब 15 मिनट तक गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने स्ट्रेंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच निक वेब और सोहम देसाई के निर्देशन में 20-25 मिनट तक फिटनेस ट्रेनिंग की। हार्दिक ने नेट्स पर बल्लेबाजी भी की। इस दौरान महेंद्र सिंह धौनी ने भी नेट सत्र शुरू होने से पहले कुछ निर्देश भी दिए। हार्दिक के गेंदबाजी करने से टीम इंडिया की छठवें गेंदबाज की मुश्किल हल हो जाएगी।

एटीके मोहन बगान का ये पद छोड़ेंगे Sourav Ganguly

हार्दिक ने नेट्स पर की गेंदबाजी

बता दें कि T20 World Cup 2021 में हार्दिक को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट लगी थी, लेकिन स्कैन रिपोर्ट में किसी भी गंभीर चोट का अंदेशा नहीं जताया गया। टीम प्रबंधन को भरोसा है कि हार्दिक रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, हार्दिक का नेट्स पर गेंदबाजी करना सबसे सुखद रहा। कप्तान विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि वह टूर्नामेंट में किसी भी समय हार्दिक को कम से कम दो ओवर गेंदबाजी कराने के लिए तैयार कर रहे हैं।

T20 world cup में Ruben Trumpelman ने रचा इतिहास

कम से कम दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं हार्दिक- विराट 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था, “मुझे ईमानदारी से लगता है कि हार्दिक इस समय अपनी शारीरिक स्थिति के साथ इस टूर्नामेंट में एक निश्चित चरण में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने पास मौजूद अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। हार्दिक ने नंबर-छह पर हमारे लिए कुछ ऐसा किया है जो आप रातों-रात नहीं कर सकते हैं। मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में उन्हें बल्लेबाज के रूप में रखने का समर्थक रहा हूं और हमने देखा है कि उन्होंने टी-20 सीरीज में क्या किया और किस तरह विपक्षी टीम से मैच छीना।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version