Home Cricket T20 world cup में Ruben Trumpelman ने रचा इतिहास

T20 world cup में Ruben Trumpelman ने रचा इतिहास

0

नई दिल्ली। नामीबिया टीम के गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमन (Ruben Trumpelman) ने आइसीसी टी20 विश्व कप (T20 world cup ) के सुपर 12 के पहले मुकाबले के पहले ही ओवर में कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस गेंदबाज ने चार गेंद पर तीन विकेट चटकाते हुए टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकार्ड बना डाला। बुधवार को नामीबिया ने स्काटलैंड को इस गेंदबाज की धातक गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट से स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

T20 world cup 2021 के लिए वेस्टइंडीज सहित तीन टीमों ने बदले खिलाड़ी

Ruben Trumpelman ने किया कमाल 

नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर स्काटलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहला ओवर लेकर गेंदबाजी करने उतरे Ruben Trumpelman ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो इससे पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल मे नहीं हुआ था। 23 साल के इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक डाले। उनकी इस शानदार गेंदबाजी का नतीजा था कि शुरुआती झटकों से स्काटलैंड उबर ही नहीं पाई। 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर स्काटलैंड ने 109 रन बनाया। जवाब में 19.1 ओवर में नामीबिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

Football: बार्सिलोना ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने हेड कोच को किया बर्खास्त

Ruben Trumpelman ऐसे चटकाए विकेट

Ruben Trumpelman ने ओवर की पहली गेंद पर जार्ज मनसे को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर कैलम मैक्लाओड को विकेट के पीछे कैच करवाया। अगली ही गेंद पर रिची बेरिंग्टन को lbw कर वापस भेजा। हैट्रिक पर पहुंचे गेंदबाज को क्रेग वालेस ने रोका। आइसीसी ने इस ऐतिहासिक ओवर की तारीफ करते हुए इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया। इसे टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे कमाल ओवर बताया गया।

AIBA Men’s World Boxing Championships: निशांत ने कोजाक को 5-0 से दी शिकस्त

Ruben Trumpelman ने चार गेंद में झटके तीन विकेट 

ट्रंपलमन ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। महज 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखने वाले इस गेंदबाजी ने छठे ही मैच में कमाल कर दिखाया। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version