Home sports Football Football: बार्सिलोना ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने हेड कोच...

Football: बार्सिलोना ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने हेड कोच को किया बर्खास्त

0

नई दिल्ली। बार्सिलोना ने अपनी फुटबॉल (Football) टीम के खराब प्रदर्शन और हार के बाद मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन (Ronald Koeman) को पद से बर्खास्त कर दिया। क्लब ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने उन्हें रायो वालेकानो के खिलाफ हार के बाद इस निर्णय के बारे में सूचित किया। कोमैन आज टीम को अलविदा कहेंगे। लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन के हटाने का फैसला किया गया। क्योंकि टीम काफी समय से संघर्ष कर रही थी।

ICC T20 Rankings : शाकिब अल हसन बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

La Liga में हारा बार्सिलोना 

बुधवार को ला लिगा (La Liga) में बार्सिलोना और रायो वालेकाने के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में बार्सिलोना को 1-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच खत्म होने के तुरंत बाद क्लब की तरफ से कोमैन को हटाने का फैसला किया गया। इससे पहले रियल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से शिकस्त दी थी।

Tokyo Olympics: खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा और मिताली राज समेत 11 खिलाड़ी लिस्ट में

हार के लिए सभी जिम्मेदार 

कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने कोमैन को बर्खास्त करने से पहले कहा था कि टीम के प्रदर्शन के लिए केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने जोर देकर कहा था कि हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन क्लब ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy से पहले मुंबई टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

रोनाल्ड कोमैन 15 महीने बार्सिलोना के कोच रहे

स्पेनिश लीग में बार्सिलोना का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने 10 मैच खेले हैं जिनमें उसके 15 अंक हैं। वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। इस सत्र में टीम को पांच मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। जिसमें चैपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली 3-0 की हार भी शामिल है। वहीं, रोनाल्ड कोमैन 15 महीने बार्सिलोना के कोच रहे। उनके नेतृत्व में टीम ने 67 मुकाबले खेले जिनमें 39 जीते और 16 हारे। इस दौरान 12 मैच ड्रा रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version