Home Cricket ICC T20 Rankings : शाकिब अल हसन बने दुनिया के नंबर वन...

ICC T20 Rankings : शाकिब अल हसन बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

0

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टी20 विश्व कप 2021 के बीच ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी की है। आइसीसी की ताजा T20 Rankings में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लेकर देखऩे को मिला है, जो टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम और पाकिस्तानी ओपनर मुहम्मद रिजवान ने लंबी छलांग लगाई है।

T20 WC ENG vs BAN Live : मुश्किल में बांग्लादेश 83 रन पर गिरे 6 विकेट

295 अंकों के साथ शाकिब बने टॉप ऑलराउँडर 

ICC T20 Rankings में शाकिब अल हसन अफगानिस्तान के मुहम्मद नबी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। शाकिब के खाते में इस समय 295 अंक हैं, जबकि मुहम्मद नबी के खाते में 275 अंक हैं। इसके अलावा आइसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष10 बल्लेबाजों में भी कई बदलाव हुए हैं। हालांकि, मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डाविड मलान (831) नंबर वन पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर बाबर आजम (820) हैं।

Transylvania Open Tennis Tournament में एम्मा राडुकानू ने पोलोना हरकोग को दी शिकस्त

एडन मार्करम ने लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Rankings में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम 8 पायदानों की छलांग लगाते हुए 11वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 743 अंक हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान हैं, जिनके खाते में 727 अंक हैं, जो विश्व कप से पहले तक 7वें पायदान पर थे। पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जो टी20 विश्व कप से पहले तक चौथे नंबर पर थे। छठे नंबर पर 720 अंकों के साथ आरोन फिंच हैं।

T20 World Cup : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

तबरेज शम्सी सबसे सफल गेंदबाज 

ICC T20 Rankings में गेंदबाजी विभाग में शीर्ष10 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। अभी साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जबकि तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जेजे स्मिट को भी फायदा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version