रायपुर। IND vs NZ 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज खेला जाना है। ये रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम पर खेले जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। हैदराबाद में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब कोशिश रायपुर में सीरीज सील करने की होगी। उधर न्यूजीलैंड भी उसे ऐसा करने से रोकने की चाहत लिए उतरेगा। मतलब साफ है दोनों टीमों के इस टशन में दर्शकों के लिए मनोरंजन खूब होगा।
रायपुर की पिच होगी बल्लेबाजी के अनुकूल
पिच की बात करें तो जो भी मैच यहां पर हुए है उसमें यही देखने को मिला है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। तेज गेंदबाजों को यहां पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालाकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों के लिए काफी कुछ पिच में नजर आता है। ऐसे में आज IND vs NZ मैच में टॉस जीतने पर टीम यहां पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी। आईपीएल के यहां पर 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच रनों का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाले ने।
ICC के साथ खेल कर गए हैकर, ठग लिए 21 करोड़ रुपए
पहले मैच से सीख लेकर टीम को होंगे बदलाव
पहले मैच में निश्चित तौर पर भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन उसके लिए चिंता के कई कारण थे जिन्हें ध्यान में रखते हुए दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकते हैं। IND vs NZ पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाया था। वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बने थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। टीम का मध्य क्रम हालांकि विफल रहा था। साथ ही गेंदबाजों ने भी निराश किया था क्योंकि टीम इंडिया 349 रन बनाने के बाद भी महज 12 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही थी।
शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को मिलेगा मौका
पहले मैच में बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में चुना गया था लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे। आज IND vs NZ मैच में रोहित उनकी जगह तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं। उमरान की तेजी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। ये बात वह कई बार साबित कर चुके हैं। हाल ही में श्रीलंका सीरीज में उमरान ने अपनी तेजी का दम दिखाया था। ऐसे में शार्दुल की जगह उमरान को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। किसी और बदलाव की संभावना टीम इंडिया में दिखाई देती नहीं है।
IND vs NZ: विश्व क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास, कल मैदान पर होंगे 3 दोहरे शतकवीर
IND vs NZ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।