Hockey Asia Cup : साउथ कोरिया ने उतारी बांग्लादेश की खुमारी, 5-1 से रौंद कर सुपर-4 में ली एंट्री

505
Hockey Asia Cup 2025, South Korea defeated Bangladesh 5-1, enter Super 4, latest sports news
Advertisement

राजगीर। Hockey Asia Cup : साउथ कोरिया ने Hockey Asia Cup 2025 के ग्रुप बी से सुपर 4 में एंट्री कर ली है। आज सोमवार को खेले गए मुकाबले में साउथ कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 के विशाल अंतर से शिकस्त दी। पराजित कर सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ कोरिया को पहले से ही टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

पहले क्वार्टर में कोरिया को 2-0 की बढ़त

Asia Cup Hockey का आज होगा आगाज, पहले मुकाबले में चीन से भिड़ेगा भारत

मैच की शुरुआत से ही साउथ कोरियाई टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। टीम के स्टार खिलाड़ी डेन सोन ने फील्ड गोल से टीम का खाता खोला। इसके महज दो ही मिनट बाद उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और शानदार गोल दागकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। बांग्लादेश की टीम पूरे क्वार्टर में गेंद पर पजेशन के लिए भी तरसती दिखाई दी। पहले क्वार्टर की समाप्ति तक कोरिया 2-0 की बढ़त ले चुका था।

Hockey Asia Cup का चौथा दिन, आज कजाकिस्तान से होगा अजेय भारत का मुकाबला

हाफ टाइम तक 4-1 से पीछे बांग्लादेश

Women’s Asia Cup Hockey: सेमीफाइनल में कोरिया ने भारत को दी शिकस्त, अब ब्रॉन्ज के लिए चीन से जंग

Hockey Asia Cup के इस अहम मुकाबले में दूसरे क्वार्टर में भी साउथ कोरिया ने मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा। मैच के 16वें मिनट में सिंगबू ली ने एक और फील्ड गोलकर स्कोर को 3-0 तक पहुंचा दिया। इसी क्वार्टर में मैच के 22वें मिनट में साउथ कोरिया को एक और मौका मिला। सेयोंग ओह ने शानदार गोलकर मैच का स्कोर कोरिश के पक्ष में 4-0 कर दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद बांग्लादेश ने भी एक गोलकर अपनी स्थिति में सुधार की कोशिश की। शोहानुर शोबुज ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर कोरिया की बढ़त को कुछ कम किया। हाफ टाइम तक कोरिया की मैच पर 4-1 की बढ़त बन चुकी थी।

World Athletics Championships 2025 : भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, नीरज चोपड़ा करेंगे अगुवाई, यहां देखें पूरी सूची

आखिरी पलों में साउथ कोरिया का एक और गोल

मैच के अंतिम क्षणों में दक्षिण कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। जिहुन यांग ने इस मौके को गंवाया नहीं और गोल दागकर अपनी टीम की बढ़त को 5-1 कर दिया। आखिर में इसी स्कोर पर मैच खत्म हुआ। मैच में दो गोल दागने वाले डेन सोन को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। Hockey Asia Cup के इस मैच में दोनों टीमों को 3-3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक-एक को ही गोल में बदला जा सका।

Share this…