Home sports Football Euro Cup 2020 का सबसे बड़ा उलटफेर, स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को किया...

Euro Cup 2020 का सबसे बड़ा उलटफेर, स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को किया बाहर

0
The biggest upset of Euro Cup 2020, Switzerland beat France Kylian Mbappe miss penalty

Euro Cup 2020: शूटआउट में पेनल्टी चूक गए फ्रांस के स्टार कीलियन एमबाप्पे

पेरिस। Euro Cup 2020 का सबसे बडे उलटफेर में स्विट्जरलैंड ने विश्व चैंपियन फ्रांस को हराकर यूरो कप से बाहर कर दिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पेनल्टी शूटआउट तक चला, जहां परिणाम 5-4 से स्विट्जरलैंड के पक्ष में रहा। फ्रांस के समर्थकों के लिए सदमे की सबसे बड़ी वजह बनी स्टार खिलाड़ी कीलियन एमबाप्पे का पेनल्टी चूक जाना। उस एक चूक ने फ्रांस को यूरो कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। स्विट्जरलैंड को अब क्वाटरफाइनल में स्पेन के खिलाफ खेलना होगा।

ISSF में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत का गोल्ड पर निशाना

Euro Cup 2020 के राउंड 16 के इस मैच में परिणाम निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी पर छूटा था। स्विट्जरलैंड की इस जीत के हीरो रहे टीम के गोलकीपर येन सोमर। सोमर ग्रुप मैचों के दौरान अपने घर लौट गए थे क्योंकि वो एक बेटी के पिता बने थे। नाॅकआउट स्टेज में टीम के साथ जुड़ते ही उन्होंने कमाल कर दिया। पेनल्टी शूटआउट में कीलियन एमबाप्पे की पेनल्टी रोककर सोमर को स्टार का दर्जा हांसिल हो चुका है।

Badminton : BWF ने इंडिया ओपन, हैदराबाद ओपन किया रद्द

Euro Cup 2020 के राउंड 16 का यह पहला मैच था, जो अतिरिक्त समय तक गया। लेकिन पेनल्टी शूटआउट तक जाने वाला टूर्नामेंट का यह पहला मैच रहा। स्विट्जरलैंड के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मारियो गेवरानोविक ने 90वें मिनट में बराबरी का गोलकर मैच को अतिरिक्त समय तक ले जाने में टीम की मदद की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version