Lionel Messi ने दागा 650वां गोल

1546
Advertisement

Lionel Messi का शानदार खेल, बार्सिलोना ने 2-1 से मारी बाजी

नई दिल्ली। स्पेनिश लीग ला लीगा में बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर Lionel Messi ने 650वां गोल दागा। वे क्लब के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। मेसी ने यह उपलब्धि एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ गोल दागकर हासिल की। बार्सिलोना ने बिल्बाओ को 2-1 से हराकर बाजी मारी। उधर इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम लिवरपूल ने मोहम्मद सालाह के 2 गोल की मदद से वेस्ट हेम की टीम को 3-1 से हराया। सालाह लगातार 4 सीजन में 20+ गोल करने वाले क्लब के पहले खिलाड़ी बने।

इस सीजन में मोहम्मद सालाह ने अब तक 30 मैच में 21 गोल किए हैं। वहीं, 2019/20 में 48 मैच में 23 गोल दागे थे। 2018/19 सीजन में सालाह ने 52 मैच में 27 गोल और 2017/18 सीजन में 52 मैच में 44 गोल दागे थे।

ग्रीजमान ने भी दागे गोल
वहीं, स्पेनिश लीग ला लीगा में Lionel Messi के अलावा एंटोनी ग्रीजमान ने भी गोल दागे और बार्सिलोना की जीत में अहम भूमिका निभाई। ग्रीजमान ने भी एक गोल दागा। Lionel Messi ने मैच के 20वें मिनट में एक फ्री किक पर बिल्बाओ के डिफेंडर को छकाते हुए शानदार गोल दागा। इसके साथ ही बार्सिलोना ने एथलेटिक बिल्बाओ के हाथों स्पेनिश सुपर कप में मिली हार का भी बदला ले लिया।

Indian Women’s Hockey Team ने अर्जेंटीना को ड्रा पर रोका

बार्सिलोना की लगातार 5वीं जीत 
बार्सिलोना की यह लगातार 5वीं जीत है और इसके साथ वे रियल मैड्रिड को पीछे छोड़कर ला लीगा पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। एटलेटिको मैड्रिड पहले नंबर पर है।

18 फरवरी से शुरू हो सकती है Vijay Hazare Trophy 2021

सबसे ज्यादा गोल Lionel Messi के नाम
650 गोल के साथ मेसी बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्लब के लिए 2004 में डेब्यू किया था। उनसे पीछे सीजर रोड्रिगेज हैं। 1942-55 तक रोड्रिगेज ने बार्सिलोना के लिए 232 गोल दागे थे।

Lionel Messi ने एल क्लासिको में दागे 26 गोल

Lionel Messi ने बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच खेले जाने वाले एल क्लासिको (El Classico) में भी 26 गोल दागे हैं। इसके साथ ही वे एल क्लासिको में क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।

महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हरियाणा टॉप पर

एक साल में सबसे ज्यादा गोल
मेसी के नाम क्लब के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा गोल करने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 2012 में 91 गोल दागे थे। मेसी ला लीगा में बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले भी खिलाड़ी हैं। Lionel Messi ने अब तक 456 गोल दागे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply