Home sports Football Euro Cup: 25 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Euro Cup: 25 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

0

Euro Cup:  क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराया

नई दिल्ली। कप्तान हैरी केन के दो गोल की बदौलात इंग्लैंड ने यूरो कप (Euro Cup) के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही 25 साल बाद और कुल तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।

ENG vs SL: अंतिम वनडे रद्द, इंग्लैंड से खाली हाथ लौटेगी श्रीलंका

केन ने चौथे और 50वें मिनट में किए गोल 

इंग्लैंड इससे पहले 1996 में अंतिम-चार में पहुंचा था लेकिन अब उसके सामने सबसे बड़ा लक्ष्य 1996 की विश्व कप जीत को दोहराना होगा। मौजूदा Euro Cup टूर्नामेंट में यह एकमात्र मैच था जिसे इंग्लैंड ने वेंबले स्टेडियम से बाहर खेला। केन ने चौथे और 50वें मिनट में गोल किए।

Wimbledon 2021: दूसरे दौर में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की आसान जीत

इंग्लैंड ने प्रतिद्वंद्वी टीम को नहीं करने दिया गोल

Euro Cup के क्वार्टर फाइनल के इस मैच में उनके अलावा हैरी मैगुआयर (46वें मिनट) और जॉर्डन हेंडरसन (63वें मिनट) ने एक-एक गोल दागे। इंग्लैंड का टूर्नामेंट में लगातार पांचवां जबकि कुल सातवां मैच है जिसमें उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल नहीं करने दिया। यह 1966 के विश्व कप फाइनल के बाद पहला मौका है जबकि इंग्लैंड ने किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में चार गोल किए। उसने 1966 में पश्चिम जर्मनी को 4-2 से मात दी थी। इंग्लैंड की टीम अब वापस लंदन लौटेगी जहां बुधवार को उसका सामना डेनमार्क से होगा।

Gulabi Nagari League: मॉडल टाउन वॉरियर्स ने जीता उद्घाटन मैच

यूक्रेन की सबसे बड़ी हार

यूक्रेन की यह किसी भी प्रमुख टूर्नामेंट में संयुक्त सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे 2006 विश्व कप के ग्रुप चरण में भी 0-4 से शिकस्त मिली थी।

मेसी के 76वें गोल से अर्जेंटीना अंतिम-चार में

लियोनल मेसी के शानदार खेल से अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका में इक्वाडोर को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। फाइनल में जगह बनाने के लिए अर्जेंटीना का सामना कोलंबिया से होगा, जिसने पेनाल्टी शूटऑउट में उरुग्वे को मात दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version