Home Cricket Gulabi Nagari League: मॉडल टाउन वॉरियर्स ने जीता उद्घाटन मैच

Gulabi Nagari League: मॉडल टाउन वॉरियर्स ने जीता उद्घाटन मैच

0

Gulabi Nagari Cricket Premier League: सुबोध स्ट्राइकर्स को 118 रनों से हराया

जयपुर। महापुरा स्थित एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर आज से गुलाबी नगरी क्रिकेट प्रीमियर लीग (Gulabi Nagari Cricket Premier League) का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में मॉडल टाउन वॉरियर्स इलेवन ने सुबोध स्ट्राइकर्स MRG को 118 रनों के विशाल अंतर से हराया।

Cricket: वीमेन क्रिकेट में अब मिताली ‘राज’

पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडल टाउन वॉरियर्स ने निर्धारित 15 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सुबोध स्ट्राइकर्स 15 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। मॉडल टाउन के नितीश बींवाल को 94 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Gulabi Nagari Cricket Premier League Model Town Warriors won the opening match latest sports update 1

मॉडल के बल्लेबाजों की धुंआधार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉडल टाउन को पहले ही ओवर में शुरूआती झटका लगा। जबकि ओपनर अंकुश शर्मा खाता खोले बिना ही संतोष की गेंद पर लोकेश शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद नीतीश बींवाल के साथ सुरेश लुनियावास ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की पारी खेली। सुरेश 24 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश ने कमलेश के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कमलेश ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाए। नीतीश 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए। इस तरह मॉडल की पारी 15 ओवर में 192 रनों पर समाप्त हुई।

सुबोध स्ट्राइकर्स की बेहद खराब शुरूआत

सुबोध स्ट्राइकर्स ने शुरूआत ही बेहद खराब की। टीम के स्कोर में सिर्फ 4 रन जुड़े थे कि टीम को पहला झटका पंकज मेहता के रूप में लगा। पंकज सिर्फ 1 रन बना सके। इसके बाद 10 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट भानूप्रकाश शर्मा के रूप में गिरा। भानूप्रकाश ने सिर्फ 4 रन बनाए। 25 रनों के स्कोर तक पंकज शर्मा भी महज 6 रनों के स्कोर पर चलते बने। इसी स्कोर पर विशाल सक्सेना और संतोष भी पवेलियन लौट गए। दोनों खाता भी नहीं खोल सके। 25 रनों के स्कोर पर ही सुबोध स्ट्राइकर्स की आधी टीम आउट हो चुकी थी। इस तरह टीम 15 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर महज 74 रन ही बना सकी। मॉडल टाउन के लिए सुरेश लूनियावास, राहुल बोहरा और शुभमन मीमरोट ने शानदार गेंदबाजी की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version