नई दिल्ली। रीयल मैड्रिड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैंप नाउ में रविवार को अल क्लासिको (El Clásico) में बार्सिलोना को 2-1 से करारी शिकस्त दी। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में खेले गए अल क्लासिको को देखने के लिए 87 हजार फैंस मौजूद थे। रीयल मैड्रिड के लिए जोर्डी अल्बा और लुकास वाजक्वेज ने गोल किए जबकि बार्सिलोना के सर्जियो अग्यूरो ने गोल दागकर टीम का हार का अंतर कम किया।
Women’s National Boxing Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी
रीयल मैडि़्ड ने शुरु से ही आक्रामक रुख अपनाया
El Clásico में खेले गए इस मैच में रीयल मैड्रिड की टीम शुरुआत से आक्रामक अंदाज में खेली जिसका फायदा उसे गोल के रूप में मिला। अल्बा ने 32वें मिनट में शानदार तरीके से बाक्स के अंदर से बायें पैर से गेंद पर किक लगाई और गेंद सीधा गोल पोस्ट में जा घुसी। पहले हाफ में रीयल मैड्रिड 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में बार्सिलोना की टीम गोल खाने से बची रही लेकिन अंतिम समय में टीम एक गोल खा बैठी और एक गोल करने में सफल हो गई।
IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए KL Rahul ! अंपायर्स पर भड़के इंडियन फैंस
मैडि्ड को मिली 2-0 से बढ़त
मैच के इंजुरी समय (90+3वें मिनट) में लुकास वाजक्वेज को गेंद गोलकीपर बॉक्स के अंदर मिली और उन्होंने गोलकीपर को छकाकर गेंद सीधा गोल पोस्ट में पहुंचाकर मैड्रिड को 2-0 से महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। हालांकि 90+7वें मिनट में सर्जियो अग्यूरो ने डेस्ट की मदद से बार्सिलोना का मैच में खाता खोल दिया लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।
T20 World Cup: अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, पाक के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
El Clásico में रीयल मैड्रिड की यह लगातार चौथी जीत
El Clásico में रीयल मैड्रिड की यह लगातार चौथी जीत है और टीम इस लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। सेविया और रीयल मैड्रिड के समान 20 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के कारण मैड्रिड शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, बार्सिलोना 15 अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गया।
लिवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को रौंदा
मुहम्मद सलाह की हैट्रिक की मदद से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में 10 खिलाडि़यों के साथ खेल रही मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को 5-0 से रौंद दिया। लिवरपूल के लिए नबी केइटा (पांचवां मिनट), डियागो जोटा (13वां मिनट) और सलाह (38, 45+5, 50वां मिनट ) ने गोल दागे। मैनचेस्टर युनाइटेड के पाल पोग्बा को 60वें मिनट में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया था। इस जीत के बाद लिवरपूल अंक तालिका में चेल्सी से एक कम अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।