Home Cricket T20 World Cup: पाकिस्तान से टीम इंडिया को मिली हार के...

T20 World Cup: पाकिस्तान से टीम इंडिया को मिली हार के ये रहे पांच प्रमुख कारण

0

नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्व कप 2021(T20 World Cup2021) के महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की फटाफट क्रिकेट में 6-0 की बढ़त की उम्मीद लगाए बैठै फैन्स के भरोसे पर विराट कोहली की सेना खरी नहीं उतरी। पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, तो बाकी कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी। भारतीय बॉलिंग अटैक पाकिस्तान का एक विकेट तक नहीं ले सका। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने हंसते-खेलते हुए भारत द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस शिकस्त के साथ ही वर्ल्ड कप में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कभी ना हारने का 29 साल से चला आ रहा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है।

Women’s National Boxing Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी

टॉस जीतना ही बाबर के लिए अच्छा रहा

T20 World Cup के इस मैच में दुबई के रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस की भूमिका काफी अहम मानी जा रही थी। आमतौर पर टॉस जीतने में फिसड्डी साबित होते रहे कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने रविवार को भी उनका साथ नहीं दिया। टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। टॉस जीतने के साथ ही बाबर ने आधी बाजी मार ली थी, क्योंकि दुबई में रनों का पीछा करने वाली टीम का हमेशा ही बोलबाला रहा था और इस मुकाबले में भी वही देखना को मिला। ओस गिरने के चलते दूसरी पारी में बैटिंग काफी आसान हो गई।

IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए KL Rahul ! अंपायर्स पर भड़के इंडियन फैंस

ओपनिंग जोड़ी ने किया निराश

T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल पर टिकी हुई थी। दोनों के ऊपर टीम को जबरदस्त शुरुआत देने का दारोमदार था। लेकिन, ना हिटमैन के बल्ले से रन निकले और ना ही इनफॉर्म राहुल कुछ कमाल दिखा सके। रोहित जहां बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने तो राहुल भी 8 गेंदों में 3 रन बनाने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित-राहुल के विकेट ने टीम इंडिया को शुरुआत से ही बैकफुट पर ढकेल दिया और पूरे मैच में भारतीय टीम वापसी नहीं कर सकी।

T20 World Cup: अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, पाक के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

मिडिल ऑर्डर भी हो गया फेल

रोहित और राहुल का विकेट जल्द गिरने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत तो अच्छी की, पर वह हसन अली की गेंद पर गलती कर बैठे। सूर्यकुमार सिर्फ 11 रन बना सके। वहीं, विराट के आउट होने के बाद आखिरी ओवरों में टीम को हार्दिक पांड्या से दमदार शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक गेंद को मिडिल करने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। बल्ला रविंद्र जडेजा भी 13 गेंदों में 13 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे गए। इन तीनों के फ्लॉप शो के चलते कप्तान विराट कोहली की मेहनत पर भी पानी फिर गया और टीम उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी, जहां पहुंचने का अरमान लेकर टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी।

पावरप्ले में नहीं मिला कोई विकेट 

152 रनों के टारगेट का बचाव करने जब विराट कोहली की सेना मैदान पर उतरी, तो टीम को पावरप्ले के अंदर दो से तीन विकेट जल्दी गिराने की जरूरत थी। लेकिन, बल्लेबाजों के बाद टीम के गेंदबाज भी दुबई में फिसड्डी रहे। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी पावरप्ले में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाई और ना ही ये तीनों मिलकर रनों पर लगाम लगा सके। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना लिया और क्रीज पर सेट होने के बाद हर भारतीय गेंदबाज की जमकर पिटाई की।

पाकिस्तान के खिलाफ चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल  

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की इस मैच में चुनी प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए। वॉर्मअप मैचों में बल्लेबाजों को परेशान करने वाले रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को कप्तान कोहली ने दरकिनार किया। गेंद से लाजवाब फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर को भी इस अहम मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया। हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में इशान किशन शायद हार्दिक पांड्या से बेहतर फिनिशर साबित हो सकते थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version