Home sports Boxing Women’s National Boxing Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी

Women’s National Boxing Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी

0
Womens National Boxing Championship Pooja Rani enters in quarter finals latest sports news in hindi

एशियाई चैंपियन (81 किग्रा) हरियाणा की पूजा रानी ने महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Women’s National Boxing Championship) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूजा ने केरल की पार्वती पी को पहले ही राउंड में हथियार डालने को मजबूर कर दिया। उनके मुक्के इतने दमदार थे कि रेफरी ने पहले ही राउंड में मुकाबला रोक दिया।

पूजा रानी देश की मिडिलवेट बॉक्सर हैं। वह एशियाई चैंपियन हैं। उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था और फिर एशियन चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत और कांस्य भी जीता। उन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों 2016 में स्वर्ण पदक जीता।

IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए KL Rahul ! अंपायर्स पर भड़के इंडियन फैंस

Women’s National Boxing Championship के एक अन्य मुकाबले में विश्व युवा चैंपियन हरियाणा की नीतू (48 किग्रा) ने पश्चिम बंगाल की पूरबी करमाकर को 5-0 हराया। असम की अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) ने पंजाब की अमनदीप कौर को पराजित किया। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मंजू रानी (48 किग्रा) ने उत्तराखंड की शोभा को 5-0 से शिकस्त दी।

T20 World Cup: पाक के इन 3 खिलाड़ियों के सामने ढेर हुए भारतीय धुरंधर

तामिलनाडु की एस कलाईवानी ने गुजरात की शीतल दतनिया को हराया। अखिल भारतीय पुलिस की लालबुतसाई (66 किग्रा) ने हरियाणा की ज्योति रानी को 5-0 से, हरियाणा की परवीन (63 किग्रा) ने अखिल भारतीय पुलिस की चाओबा देवी हेमाम को 4-1 से मात दी।

T20 World Cup: अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, पाक के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

Women’s National Boxing Championship के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे। टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं के पास विश्व चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका होगा बशर्ते उनके भार वर्ग में कोई चयन ट्रायल न हो। कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू सर्किट के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप है, जिसका आयोजन BFI करा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version