Copa America: पेनल्टी शूटआउट में हुआ मैच का फैसला
नई दिल्ली। अर्जेंटीना Copa America कप के फाइनल में पहुंच गया है। जहां अब ब्राजील के साथ उसकी खिताबी भिड़ंत होगी। दूसरे सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। मैच में सुपर स्टार लियोनल मेसी ने शानदार खेल दिखाया लेकिन जीत के हीरो रहे अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टीनेज। जिन्होंने पेनल्टी शूटआउट में कोलंबिया के 3 शॉट रोककर अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
¡SEGUNDO FINALISTA!🇦🇷@Argentina ya está en la final de la CONMEBOL #CopaAmérica y se enfrentará a @CBF_Futebol 🇧🇷 por el título 🏆#VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/J1kNOoH2nV
— Copa América (@CopaAmerica) July 7, 2021
Copa America कप के दूसरे सेमीफाइनल की शुरूआत से ही अर्जेंटीना की टीम ने तेज आक्रमण शुरू किए। मेसी खासे तेज दिखाई दे रहे थे। मैच के 7वें मिनट में ही मेसी के शानदार पास पर लोटारो मार्टीनेज ने शानदार गोलकर अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पहला हाफ इसी अंतर पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में कोलंबिया ने तेज आक्रमण शुरू किए। कोलंबिया के दबाव के आगे अर्जेंटीना की टीम बिखरने लगी। कप्तान मेसी पूरे रंग में खेलते रहे लेकिन उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिल रहा था। कोलंबिया का यह दबाव काम भी आया, जबकि मैच के 61वें मिनट में लुईस डियाज ने गोलकर टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया।
¡DIBU, FIGURA! 🧤
Tres penales atajados y a la final 🔜 Emiliano Martínez es el Jugador del Partido 🥇#VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/57UkZxGQuY
— Copa América (@CopaAmerica) July 7, 2021
इसके बाद मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने तेज आक्रमण शुरू किए। इस दौरान चोट लगने के कारण मेसी के पैर से खून निकलने लगा, लेकिन हालात को देखते हुए वो मैच खेलते रहे। मेसी ने कई मूव भी बनाए। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी कम से कम दो आसान मौकों पर भी गोल नहीं कर पाए। यही कारण रहा कि निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
ENG vs PAK: कोरोना के कारण इंग्लैंड ने घोषित की नई टीम, बेन स्टोक्स संभालेंगे कप्तानी
ऐसे चला पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
पेनल्टी शूटआउट में पहला शॉट कोलंबिया के खिलाड़ी ने लिया और गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना की तरफ से पहला शॉट लेने कप्तान मेसी आए और गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टीनेज ने मैच का रूख ही पलट दिया। उन्होंने कोलंबिया की 3 पेनल्टी रोककर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से जीत दिला दी। अब Copa America कप के फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला गत विजेता ब्राजील से होगा।