Home Cricket ENG vs PAK: कोरोना के कारण इंग्लैंड ने घोषित की नई टीम,...

ENG vs PAK: कोरोना के कारण इंग्लैंड ने घोषित की नई टीम, बेन स्टोक्स संभालेंगे कप्तानी

0

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आठ जुलाई से होगी। इससे पहले मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए नई 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, बेन स्टोक्स इस नई टीम की कप्तानी संभालेंगे।

Cricket : इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी सहित 7 सदस्य CORONA संक्रमित 

ECB ने की पुष्टि

पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के तीन क्रिकेटरों सहित सात सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए है। इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि खुद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है। ECB के अनुसार, संक्रमित खिलाड़ी और स्टाफ सदस्यों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए बाकी खिलाड़ियों और सदस्यों को 10 दिन के लिए क्वारैंटीन कर दिया गया है।

ICC Women ODI Player Rankings: शीर्ष पर पहुंची मिताली राज 

8 जुलाई से होगी वन-डे सीरीज की शुरुआत

इसके बाद ECB को नई टीम का ऐलान करना पड़ा। गौरतलब है कि ENG vs PAK के बीच वन-डे सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सात खिलाड़ी ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जब पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरुआत होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम मेजबानों के खिलाफ तीन वन-डे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

ICC : SLC को डबल झटका, अधिकारी पर 7 साल का बैन, खिलाड़ी पर जुर्माना

ये रहेगा सीरीज का शेड्यूल 

ENG vs PAK टीमों के बीच पहला मुकाबला आठ जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा। दूसरा व तीसरा वनडे क्रमशः 10 जुलाई (लॉर्ड्स में) और 13 जुलाई (बर्मिंघम) को होगा। इसके बाद 16 जुलाई से दोनों टीमों के टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।

ये रहेगी इंग्लैंड की नई टीम

 बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रिडोन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगोरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ऑवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पेयने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version