नई दिल्ली। चैंपियंस लीग (Champions League) में PSG के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का शानदार खेल जारी है। आरबी लिपजिग के खिलाफ एक मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए दो शानदार गोल किए और 3-2 से मैच में जीत हासिल की। इस मैच में पीएसजी के लिए तीसरा गोल एम्बापे ने किया। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते पीएसी जी ने जर्मन क्लब को आसानी से शिकस्त दे दी। मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद पीएसजी के लिए यह तीसरा गोल था। इस मैच में एम्बापे ने उनकी काफी मदद की और पेनाल्टी मिलने के बाद सीधे मेसी की ओर इशारा किया कि आप यह पेनाल्टी ले सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उनके साथ खेलना गर्व की बात है।
U-17 वर्ग में बने दुनिया के नंबर-1 Table Tennis खिलाड़ी बने भारत के पायस जैन
मैच में एम्बापे ने भी एक पेनाल्टी ली
Champions League के इसी मैच में एम्बापे ने भी एक पेनाल्टी ली, लेकिन उन्होंने अपना शॉट गोल पोस्ट के ऊपर मार दिया। हालांकि उनकी इस गलती का खामियाजा पीएसजी को नहीं भुगतना पड़ा और उनकी टीम यह मैच एक गोल के अंतर से जीत गई।
India vs Australia: दूसरा वार्म अप मैच आज, इन खिलाड़ियों के पास फार्म में आने का आखिरी मौका
ग्रुप ए में शीर्ष है PSG
अंकतालिका में पीएसजी की टीम सात अंकों के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। इसके बाद मैनचेस्टर सिटी छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि लिपजिग के पास कोई अंक नहीं हैं और यह टीम ग्रुप ए में आखिरी पायदान पर है। लिपजिग के लिए वापसी की राह बहुत कठिन है और आने वाले समय में भी उसके लिए कोई भी मैच जीतना आसान नहीं होगा। वहीं स्टार खिलाड़ियों से भरी पीएसजी के लिए शुरुआती सफर ज्यादा मुश्किलों भरा नहीं होगा।
T20 World Cup 2021: ओमान को हरा बांग्लादेश ने बचाई लाज, होड़ में बरकरार टीम
पीएसजी को नेमार और इकार्डी की कमी खली
Champions League के इस मैच में लिपजिग के खिलाफ मैच में पहला गोल एम्बापे ने नौवें मिनट में किया। उनके गोल के साथ ही पीएसजी को बढ़त मिल गई, लेकिन इसके बाद लिपजिग के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और पीएसजी को कई गलतियां करने पर मजबूर किया। लिपजिग ने 28वें और 57वें मिनट में गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में पीएसजी को नेमार और इकार्डी की कमी खल रही थी। इसके बाद मेसी ने अपना कमाल दिखाया उन्होंने सेकेंड हाफ में अपना पहला गोल किया और इसके बाद पेनाल्टी मिलने पर उसे गोल में तब्दील किया। वहीं ग्रुप ए के दूसरे मैच में सिटी ने बर्ग को 5-1 से करारी शिकस्त दी।