Home Cricket T20 World Cup 2021: ओमान को हरा बांग्लादेश ने बचाई लाज, होड़...

T20 World Cup 2021: ओमान को हरा बांग्लादेश ने बचाई लाज, होड़ में बरकरार टीम

0
T20 World Cup 2021 Bangladesh beat Oman in qualifiers, team remains in competition latest sports news in hindi

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 क्वालिफायर राउंड के करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश एक बार फिर टॉप-12 के भारत के ग्रुप में जगह बनाने की रेस में शामिल हो गया है। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 153 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए ओपनर मोहम्मद नईम ने 64 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। जबकि शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए। 154 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी ओमान की टीम एक समय जीत की पटरी पर थी। टीम 12 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद लगी विकेटों की पतझड़ ने ओमान की चुनौती को ध्वस्त कर दिया।

अब क्या कहते हैं क्वालिफाइंग राउंड के आंकड़े

T20 World Cup 2021 सुपर-12 में जगह बनाने के लिए फिलहाल स्कॉटलैंड, ओमान और बांग्लादेश के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिल रही है। दरअसल, इस ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन टीमों में जो टीम पहले पायदान पर रहेगी वो भारत के ग्रुप में जगह बनाएगी। स्कॉटलैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है। वहीं, दूसरे स्थान पर ओमान और तीसरे पर बांग्लादेश है। स्कॉटलैंड और ओमान का मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि बांग्लादेश भी इसी दिन पापुआ न्यू गिनी से दो-दो हाथ करेगी।

T20 World Cup 2021: PNG को 17 रनों से हरा क्वालिफायर में टॉप पर स्कॉटलैंड

अगर ओमान स्कॉटलैंड को हरा देती है और पापुआ न्यू गिनी को भी बांग्लादेश के खिलाफ हार मिलती है तो बांग्लादेश और ओमान के 4-4 अंक हो जाएंगे। इसी स्थिति में जिस टीम का बेहतर रन रेट रहेगा वह सुपर-12 में जगह पक्की कर लेगी। वहीं, स्कॉटलैंड ने ओमान को हरा दिया तो टीम सीधे भारत के ग्रुप में क्वालिफाई कर लेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version