Home Cricket WPL 2023: जीत की हैट्रिक के लिए आज गुजरात का सामना करेगी...

WPL 2023: जीत की हैट्रिक के लिए आज गुजरात का सामना करेगी दिल्ली

0
WPL 2023 DC vs GG delhi capitals will face Gujarat giants for winning hat-trick, match details and playing XI

मुंबई। WPL 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7.30 बजे होगी। अब तक के प्रदर्शन को देखे तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आगे बढ़ रही है। टीम को पांच मैचों में से 4 में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली 8 अंक और +1.887 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, दिल्ली के सामने गुजरात जाएंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। गुजरात को पांच मुकाबले में से सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात इस मैच में वापसी के लिए उतरेगी।

LLC 2023: इंडियन महाराजा पर भारी क्रिस गेल की पारी, जायंट्स की पहली जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की थी विशाल जीत

ये दोनों टीमें WPL 2023 में इससे पहले 1 मैच में भिड़ चुकी हैं, जिसमें दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की थी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे। छोटे से लक्ष्य को दिल्ली ने शफाली के अर्धशतक की मदद से जीत लिया था।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आएगी। यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनौतियां रहेगी। स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी जो मुश्किलें और बढ़ा सकती है। यहां लक्ष्य का पीछा करने का फैसला सही साबित हो सकता है। इसी ग्राउंड पर WPL 2023 का फाइनल भी खेला जाना है।

WPL 2023: एक जीत ने दी RCB को उम्मीद, ये समीकरण पहुंचाएंगे प्लेऑफ में

WPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात जायंट्स: अभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version