WPL 2023: एक जीत ने दी RCB को उम्मीद, ये समीकरण पहुंचाएंगे प्लेऑफ में

701
Advertisement

मुंबई। WPL 2023 के 13वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दे दी है। ये इस टूर्नामेंट में 5 हार के बाद आरसीबी की पहली जीत है। इसी के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने सिर्फ 135 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया।

आरसीबी ने आखिरकार मारी बाजी

आरसीबी ने आखिरकार WPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। आरसीबी की टीम के लिए टारगेट का पीछा करना इतना आसान नहीं रहा और पहले ही ओवर में सोफी डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान स्मृती मंधाना एक खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले दीप्ति शर्मा का शिकार हुईं।

WPL 2023: स्मृति मंधाना की किस्मत का फैसला आज, RCB हारी तो सीधे बाहर

कणिका आहूजा ने आरसीबी को संभाला

आरसीबी की मुसीबत यहीं समाप्त नहीं हुई। इनफॉर्म एलीस पैरी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हैथर नाइट ने 24 रन बनाकर आरसीबी को संभाला। इसके बाद WPL 2023 के इस मैच में युवा कणिका आहूजा ने 30 गेंद में 46 रन की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम की नैया को पार लगाया। वहीं उनका साथ ऋचा घोष ने दिया। ऋचा ने इस मैच में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इसी के साथ आरसीबी की प्लेऑफ उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं।

Women’s World Boxing Championship आज से, 74 देशों के 350 मुक्केबाज लेंगे हिस्सा

कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन उन्हें WPL 2023 के प्लेऑफ में जाने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों के भरोसे रहना होगा। आपको बता दे कि उन्हें अगले राउंड में जाने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। वहीं यूपी वारियर्स को अपने बचे हुए सभी मुकाबले हारने होंगे। आरसीबी के लिए यह काम आसान नहीं होगा।

WPL 2023: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, गुजरात को 55 रनों से हराया

चाहिए किस्मत और मेहनत दोनों का साथ

आरसीबी को आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस का सामना करना है। मुंबई की टीम ने अभी तक WPL 2023 में एक भी मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में उनके लिए मुंबई की चुनौती आसान नहीं होगी। जीत के अलावा आरसीबी की टीम को अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि गुजरात जायंट्स अपने बचे हुए तीन मुकाबलों में एक दो भी जीत जाती है तो क्वालिफिकेशन नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply