नई दिल्ली। Women’s World Boxing Championship आज से 26 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। वहीं, महिंद्रा ऑटोमोटिव इस चैंपियनशिप का टाइटल स्पॉन्सर बना है। भारत इस चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक तीसरी बार मेजबानी करने जा रहा है। इस लिहाज से देश मे मुक्केबाजी का बुखार चढऩा तय है क्योंकि इसमें दुनिया भर के कई शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।
The stage is set 😍
Do join us at IG stadium on 15th from 5:30pm onwards to witness the grand opening ceremony 🙌
🥊 IBA Womens World Boxing Championships
🗓 March 15 – 26
🇮🇳 New Delhi@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing pic.twitter.com/fKNqy1fhU9— Boxing Federation (@BFI_official) March 14, 2023
एमसी मैरी कॉम और फरहान अख्तर होंगे ब्रांड एम्बेसेडर
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘आईबीए Women’s World Boxing Championship के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमसी मैरी कॉम और फरहान अख्तर का होना मुक्केबाजी में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन को बहुत अधिक बल प्रदान करेगा। मैरी कॉम एक मुक्केबाजी लीजेंड हैं और फरहान अख्तर खेलों से जुड़ी कई फिल्मों में काम करने वाले आइकन हैं। इन दो यूथ आइकॉन के साथ आने से इस विश्व चैम्पियनशिप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और देश भर में इस खेल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।’
ENG vs BAN: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धोया, 3-0 से क्लीन स्वीप
भारत को तीसरी बार प्रतियोगिता की मेजबानी गर्व की बात: मैरीकॉम
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम, महिला विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक बार चैंपियन बनने वाली मुक्केबाज हैं। मैरी ने छह बार स्पर्ण और एक-एक बार रजत तथा कांस्य पदक जीता है। मैरी ने कहा, ‘भारत तीसरी बार Women’s World Boxing Championship की मेजबानी कर रहा है और यह एक विशेष पल है हमारे लिए यह एक दुर्लभ सम्मान है। यह वैश्विक दर्शकों के सामने एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत की ताकत का प्रतीक है। मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं और मुझे विश्वास है कि यह भारत के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय होगा।’
WPL 2023: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, गुजरात को 55 रनों से हराया
74 देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज खेलेंगे
दो साल में एक बार होने वाली Women’s World Boxing Championship के लिए इस साल 74 देशों के कुल 350 से अधिक मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है। इस चैंपियनशिप में इस बार पहली बार 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूल है। 2014 में मैरी कॉम की यात्रा को दिखाने वाली एक बायोपिक फिल्म ने बड़े पर्दे पर दिखाई गई थी। इस फिल्म और खुद मैरी की जीवन यात्रा ने देश की लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। दूसरी ओर, फरहान अख्तर एक खेल प्रेमी अभिनेता हैं, जो भाग मिल्खा भाग और तूफान जैसी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के लिए भी लोकप्रिय हैं।