WPL 2023: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, गुजरात को 55 रनों से हराया

0
309
WPL 2023 MI vs GG Live Score Mumbai Indians reach playoffs, beat Gujarat by 55 runs
Advertisement

मुंबई। WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। एक अहम मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 55 रनों से एकतरफा शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बनाई। यह इस लीग में टीम की लगातार 5वीं जीत रही। बतौर होस्ट खेल रही मुंबई की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पोजिशन पर है। बीती रात हुए मुकाबले में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं।

हरमनप्रीत के दम पर जीती मुंबई

कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराकर पांच मैच में पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। WPL 2023 के इस मैच में मुंबई के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम नेट सीवर ब्रंट (21 रन पर तीन विकेट), हेली मैथ्यूज (23 रन पर तीन विकेट) और अमेलिया केर (18 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी।

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे संजू सैमसन, इस बार मौका मिलना तय

गुजरात की बल्लेबाजी नहीं चली

गुजरात की ओर से हरलीन देओल (22) और कप्तान स्नेह राणा (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। मुंबई ने हरमनप्रीत (30 गेंद में 51 रन, 7 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतक के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (44) और सीवर ब्रंट (36) की उम्दा पारियों से 8 विकेट पर 162 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अमेलिया कर (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोडक़र अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा किया। WPL 2023 के इस मैच में यस्तिका और सीवर ब्रंट ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोडक़र टीम को ठोस मंच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात ने पहली ही गेंद पर सोफिया डंकली (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें स्किवर ब्रंट ने आउट किया।

WPL: मुंबई का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरात, होगा रोमांचक मुकाबला

गुजरात ने गंवाई अच्छी शुरूआत

ओपनिंग बल्लेबाज एस मेघना (16) और हरलीन देओल (22) ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पारी को आगे बढ़ाया। WPL 2023 के इस रोमांचक मुकाबले में हेली मैथ्यूज ने हालांकि छठे ओवर में मेघना और अनाबेल सदरलैंड (00) को आउट करके पावरप्ले में गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया। इसी वोंग ने इसके बाद हरलीन को आउट किया जबकि अमेलिया कर ने एशले गार्डनर (08) को पवेलियन भेजा। इस समय गुजरात का स्कोर 10वें ओवर में पांच विकेट पर 48 रन हो गया।

WPL: मुंबई का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरात, होगा रोमांचक मुकाबला

11वें ओवर में बने 50 रन

गुजरात के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। डायलन हेमलता (06) भी अमेलिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वोंग को कैच देकर पवेलियन लौटीं। स्नेह ने सीवर ब्रंट पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गईं। WPL 2023 के इस मैच में गुजरात को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 77 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर से काफी दूर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here