IND vs AUS पहला वन-डे कल, नं. वन बने रहने के लिए जीतना ही होगा

0
132
IND vs AUS ODI series, 1st one day, it’s a must win match for india to stay on top in icc odi rankings
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा अहम होने जा रही है। पहली बात तो ये है कि इसी साल भारत में वनडे विश्व कप होना है, जिसके लिए तैयारी अब शुरू होने जा रही है। विश्व कप के लिए अब बहुत ज्यादा समय नहीं है, टीम इंडिया किस कॉबिनेशन के साथ जाएगी, इसे तय करने का ये अच्छा वक्त है। लेकिन पहले मैच में भारतीय टीम के लिए दिक्कत की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा इसमें खेल नहीं रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, पहले मैच में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी चुनौती ये होगी कि पहला मैच हर हाल में जीता जाए। अगर टीम इंडिया कहीं हार गई तो वनडे क्रिकेट में जो उसका वर्चस्व है, उस पर आंच आ जाएगी।

पहला वनडे हारी तो छिन जाएगा नंबर वन का ताज

दरअसल, टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त नंबर एक टीम है। भारतीय टीम टी20 में भी अभी नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किए है। लेकिन दिक्कत की बात ये है कि वनडे में टीम इंडिया के बाद नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है और अंकों का फासला बहुत कम है। रेटिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया 114 की रेटिंग के साथ टॉप पर बैठी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 112 है। अब जरा समझते हैं कि IND vs AUS पहले मैच के बाद क्या कुछ सिनेरियो बन सकता है।

WPL 2023: जीत की हैट्रिक के लिए आज गुजरात का सामना करेगी दिल्ली

भारत-ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में फासला बहुत कम

अगर टीम इंडिया IND vs AUS इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो 115 रेटिंग हो जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग गिरकर 111 रह जाएगी। लेकिन अगर भारतीय टीम पहला मैच हार जाती है तो उसकी रेटिंग गिरकर 113 हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की बढक़र 113 हो जाएगी, लेकिन मैच चुंकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता होगा, इसलिए उसे नंबर वन की कुर्सी मिल जाएगी।

LLC 2023: इंडियन महाराजा पर भारी क्रिस गेल की पारी, जायंट्स की पहली जीत

वर्चस्व के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे

इसके बाद आते हैं दूसरे मुकाबले पर अगर IND vs AUS पहला मैच जीतकर दूसरा मैच भारतीय टीम हार जाती है तो उसकी सेहत पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की तो मुश्किल हो जाएगी। खास बात ये है कि तीन में से कम से कम दो मैच भारतीय टीम को हर हाल में जीतने ही होंगे। अगर दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए और एक मैच पर टीम इंडिया का कब्जा हुआ तो भारतीय नंबर एक की कुर्सी गंवा देगी। इसमें ज्यादा समीकरण बैठने की जरूरत नहीं है।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान

टेस्ट की नंबर एक टीम बनने से चूक गई थी टीम इंडिया

भारतीय टीम को पहले ही एक झटका ऑस्ट्रेलिया की टीम दे ही चुकी है। आपको याद होगा कि जब IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम जीती थी, उसके बाद संभावना थी कि भारतीय टीम बचे हुए दो में से एक मैच जीतकर टेस्ट की भी नंबर एक टीम बन जाएगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया और आखिरी मुकाबला ड्रॉ करा लिया। इससे भारतीय टीम ने सीरीज पर तो कब्जा कर लिया, लेकिन टेस्ट की नंबर एक टीम बनने का सपना अधूरा रह गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here