Home Cricket Women's Cricket ICC T20 Rankings: शेफाली वर्मा शीर्ष पर कायम

ICC T20 Rankings: शेफाली वर्मा शीर्ष पर कायम

0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को महिला क्रिकेटरों ताजा टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा का जलवा कायम रहा और वह पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, कैथरीन ब्रायस टॉप -10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं।

Olympic : फ्रांस ने बुलाए तीरंदाज, टोक्यो ने तैयारियों से रोका

स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर

शेफाली वर्मा के नाम 776 रेटिंग अंक हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) और मेग लैनिंग (709) से काफी अधिक हैं। भारत की टी-20 उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।

Team India की मुश्किलें बढ़ी, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में CORONA के लक्षण

रैंकिंग का मुख्य आकर्षण रहीं कैथरीन

इस रैंकिंग का मुख्य आकर्षण स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में अपनी टीम की टॉप स्कोरर रहीं। स्कॉटलैंड की टीम हालांकि यह सीरीज 1-3 से हार गई थी। कैथरीन इस लिस्ट में अंतिम पायदान यानी दसवें स्थान पर हैं। कैथरीन के 629 रेटिंग अंक हैं।

French Open 2021: जुर्माना लगने पर नाओमी ओसाका ने वापस लिया नाम

गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज 

ICC द्वारा जारी की गई गेंदबाजों रैंकिंग में  गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में दो भारतीय गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर हैं। दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा आइसीसी ने ऑलराउंडर्स की सूची भी जारी की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version