नई दिल्ली। Women T20 World Cup में टीम इंडिया रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने खिताबी अभियान की शुरुआत करेगी। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ है। 2020 टी-20 विश्व कप में उपविजेता रहने वाली भारतीय टीम विश्व विजेता बनना चाहेगी। हालांकि स्मृति और हरमनप्रीत की चोट टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हरमनप्रीत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी, जबकि स्मृति को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में बाईं मध्य अंगुली में चोट लग गई थी। मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर रहना करीब-करीब तय है।
Just 1️⃣ Day away from India’s first clash of the #T20WorldCup! ⏳
Go well, #TeamIndia 🇮🇳 👍
Drop a message in the comments below and wish the Women in Blue! 👏 👏 pic.twitter.com/LTaZ2DfF12
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 11, 2023
टीम इंडिया बल्लेबाजों पर निर्भर, गेंदबाजी में दीप्ति, देविका करेंगी कमाल
अगर भारत को Women T20 World Cup जीतना है तो दोनों बल्लेबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही शेफाली, ऋचा और जेमिमा रोड्रिग्स की भी जरूरत होगी। दीप्ति को बल्ले और गेंद से अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी। तेज गेंदबाजी विभाग में रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे की भूमिकाएं महत्वपूर्ण होंगी। स्पिनरों के मामले में दीप्ति को राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अंशकालिक स्पिनरों, हरमनप्रीत और शेफाली की जरूरत होगी। पाकिस्तान के अलावा वे प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में 2009 की चैंपियन इंग्लैंड और 2016 की विजेता वेस्टइंडीज और आयरलैंड से भी भिड़ेंगी।
Ranji Trophy: सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 2 बार हराया
पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 में से 2 बार Women T20 World Cup में ही हराया। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से भारत को 4 में जीत मिली। पाकिस्तान ने भारत को पिछले दिनों महिला एशिया कप में भी हराया था। पाकिस्तान के 137 रन के जवाब में टीम इंडिया 124 रन ही बना सकी थी। हालांकि एशिया कप भारत ने ही जीता था। पिछले कुछ मैचों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान ने भारत को कई मौकों पर टक्कर दी है। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले सकती।
WTC Final की दहलीज पर टीम इंडिया, यहां जानिए समीकरण
पिच रिपोर्ट
Women T20 World Cup में रविवार के दोनों मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जाएंगे। यहां विमेंस टी-20 के 6 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 5 और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने एक मुकाबला जीता। भारत ने यहां 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 खेला था, जिसमें टीम को जीत मिली थी। श्रीलंका ने यहां 2 मुकाबलों में से एक जीता और एक हारा है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक यहां कोई मुकाबले नहीं खेले।
IND vs AUS: शान से जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से दी शर्मनाक हार
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, देविका वैद्य, अंजलि सर्वनी और रेणुका सिंह।
पाकिस्तान : बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अन्वर, सादिया इकबाल और तुबा हसन।