Home Cricket IND vs AUS: धर्मशाला स्टेडियम का निरीक्षण कल, तीसरे टेस्ट पर होगा...

IND vs AUS: धर्मशाला स्टेडियम का निरीक्षण कल, तीसरे टेस्ट पर होगा फैसला

0
IND vs AUS 3rd Test Match BCCI Chief Curator Ashish Bhowmick Visit Dharamshala stadium

धर्मशाला। IND vs AUS 3rd Test: हिमाचल के कांगड़ा स्थित धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के आयोजन पर अगले दो दिन में फैसला होगा। बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक आज यहां पहुंचेंगे और कल मैदान का निरीक्षण करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही बीसीसीआई धर्मशाला में टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लेगी। बीसीसीआई की तकनीकी कमेटी यह तय करेगी कि क्या आउटफील्ड खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है और 5 दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है।

Women T20 World Cup: भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत आज, ये स्टार प्लेयर नहीं होगी प्लेइंग इलेवन में

आउटफील्ड पर घास नहीं, सर्दी का असर

चीफ पिच क्यूरेटर सहित बीसीसीआई की निगरानी टीम मैदान के हालातों का जायजा लेने के लिए आज धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला में टेस्ट मैच के वेन्यू को बदलने लेकर जो चर्चाएं की जा रहीं हैं उसका मुख्य कारण है मैदान में उगने वाली घास। ठंडे मौसम की वजह से आउटफील्ड में घास की ग्रोथ कम हुई है। धर्मशाला में जनवरी और फरवरी के प्रथम सप्ताह में मौसम के ठंडे रहने के कारण घास अच्छी तरह नहीं उग पाई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई IND vs AUS सीरीज के तीसरे टेस्ट का वेन्यू बदल सकती है।

Ranji Trophy: सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत

इस स्टेडियम की आउटफील्ड सैंड और कॉटन से निर्मित की गई है। टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए घनी घास की जरूरत होती है। सैंड की अधिक मात्रा होने से घास अच्छी तरह नहीं उगी तो खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। ऐसा नहीं होने पर मैच किसी दूसरे स्टेडियम पर खेला जा सकता है। धर्मशाला के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में खेला था।

WTC Final की दहलीज पर टीम इंडिया, यहां जानिए समीकरण

नए निर्माण कार्यों के बाद शुरू हुआ मैदान का काम

दरअसल, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम और नई आउटफील्ड बनाने का निर्णय किया था। इस कारण से आउटफील्ड समेत स्टेडियम में खुदाई की गई। अब यह काम पूरा हो चुका है। लेकिन तेज सर्दी के कारण आउटफील्ड पर घास उतनी तैयार नहीं हो सकी है, जो होनी चाहिए थी। बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने तीन फरवरी को भी मैदान का निरीक्षण किया था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया गया था कि IND vs AUS सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन के संबंध में अंतिम निर्णय लेने से पहले 13 फरवरी को पुनः स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा।

Ranji Trophy: सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत

मैदान नया बनने के कारण घास पर खेलना कठिन

धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी के विशेषज्ञ ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैदान नया बनने के कारण इस घास पर खेलना थोड़ा कठिन है। अगर यह मैदान चार-पांच साल पुराना होता तो इस घास पर भी मैच खेला जा सकता था। हालांकि, बीसीसीआई को उम्मीद है कि IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच के लिए जिस समय तक दोनों टीम यहां पहुंचेंगी, मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version