Home Athletics Athletics Championships: शॉटपुट में तजिंदर पाल को गोल्ड, करणवीर को मिला सिल्वर...

Athletics Championships: शॉटपुट में तजिंदर पाल को गोल्ड, करणवीर को मिला सिल्वर मैडल

0
Asian Indoor Athletics Championships Tajinderpal singh wins gold in shotput, Karanveer gets silver

अस्ताना। Athletics Championships: कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (Asian Indoor Athletics Championships) में भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉट पुट का गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। आउटडोर शॉट पुट में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले तजिंदर ने इंडोर चैंपियनशिप में भी अपना जलवा बिखेरा। तूर ने 19.49 मीटर की दूरी के साथ इनडोर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले तजिंदरपाल ने 2018 में एशियाई खेलों के गोल्ड मैडल जीता था। वह 2019 आउटडोर एशियाई चैंपियन हैं।

इस स्पर्धा का सिल्वर मैडल भारत के ही करणवीर सिंह के नाम रहा। करणवीर 19 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट थे। वह 19.37 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कजाकिस्तान के इवान इवानोव ने 18.10 के थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। तूर ने अपने पहले प्रयास में फाउल किया था, लेकिन अपने तीसरे और पांचवें प्रयास में 19.49 मीटर का थ्रो कर चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मैडल जीता।

Ranji Trophy: सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत

प्रवीण ने ट्रिपल-जंप में जीता सिल्वर

प्रवीण चित्रवेल, भारत के राष्ट्रीय ट्रिपल-जंप चैंपियन ने 16.98 मीटर की छलांग लगाकर Asian Indoor Athletics Championships में रजत पदक जीता, जो एक नया राष्ट्रीय इनडोर रिकॉर्ड है। चीन के ओलंपियन फैंग याओकिंग ने 17.20 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण और दक्षिण कोरिया की यू ग्यूमिन ने 16.73 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता। भारत के अरुण एबी ने 15 प्रतियोगियों में 14.12 मीटर की छलांग लगाकर 12वां स्थान हासिल किया।

WTC Final की दहलीज पर टीम इंडिया, यहां जानिए समीकरण

स्वप्ना ने पेंटाथलॉन का सिल्वर अपने नाम किया

एशियाई खेलों में हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की Asian Indoor Athletics Championships में पेंटाथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीता और कुल 4,119 अंक हासिल कर एक और नया राष्ट्रीय इनडोर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.64 सेकंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, ऊंची कूद में 1.75 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और लंबी कूद में 5.91 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, गोला फेंक में 12.13 मीटर की छलांग के साथ पांचवां और छठा स्थान हासिल किया। नौ खिलाड़ियों वाले मैदान में 2ः27.57 के समय के साथ 800 मीटर स्प्रिंट पूरी की। भारत की सौम्या मुरुगन 3654 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version