Women’s Premier League की तारीखों का ऐलान, अडानी और अंबानी की टीम के बीच पहला मैच

0
523
Women's Premier League dates announced, first match between Adani and Ambani team
Advertisement

मुंबई। Women’s Premier League के उद्घाटन सीजन के शुरू होने में अभी कुछ वक्त बाकी है। टीम बीडिंग का प्रोसेस पूरा हो चुका है। इस लीग में शामिल पांच फ्रेंचाइजी और उनके मालिकों के नामों का भी खुलासा हो चुका है। फिलहाल प्लेयर्स का ऑक्शन होना बाकी है। यानी किस टीम से भारत और दुनिया की कौन सी प्लेयर खेलेगी अभी इसका पता नहीं चला है। इन तमाम चीजों के बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का पहला मैच कब, कहां और किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा इसका ऐलान किया जा चुका है।

ICC Women’s T20 WC 2023 के लिए भारत समेत सभी टीमों के स्क्वॉड घोषित

अंबानी-अडानी की टीमों के बीच पहला मैच

डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन की शुरूआत मुंबई और अहमदाबाद टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मैच चार मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल लॉन्च होने वाली Women’s Premier League के संबंधित अधिकारियों के बीच एक अस्थायी कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें डब्ल्यूपीएल को किकस्टार्ट देने के लिए 4 मार्च को मुंबई बनाम अहमदाबाद (गुजरात जायंट्स) फेस-ऑफ को सेलेक्ट किया गया है।

World Cup 2023 में किसे मिलेगी सीधी एंट्री, एक स्थान के लिए 3 टीमों में जंग

अंबानी मुंबई फ्रेंचाइजी और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मालिक हैं अडानी

WPL की मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक मुकेश अंबानी हैं जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक गौतम अडानी के पास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा, ब्रेबॉर्न स्टेडियम को एक और वेन्यू के रूप में रखा गया है। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का सबसे प्राइम वेन्यू है जहां 17 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच होगा और उसके बाद आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके 1 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।

IND vs AUS: टीम इंडिया का ‘मिशन WTC Final’, आज से नागपुर में महामुकाबले की तैयारी

Women’s Premier League के पहले सीजन का शेड्यूल

रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल में मुंबई और अहमदाबाद की टीमों के बीच दूसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल शेड्यूल के दूसरे मैच में टीम बेंगलुरु का सामना 5 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली की टीम से होगा। Women’s Premier League के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और इस दौरान पांच दिन की छुट्टी होगी, पहला ब्रेक 17 मार्च को होगा और फिर दो दिन बाद दूसरा ब्रेक 19 मार्च को होगा। इसके बाद 22 और 23 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। एलिमिनेटर 24 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा और फाइनल 26 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। खिताबी मुकाबले से पहले 25 मार्च को पांचवां और अंतिम ऑफ डे रखा गया है।

जानिए टीम बीडिंग में किसे क्या मिला?

बता दें कि अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपए की उच्चतम बोली के साथ गुजरात जायंट्स नाम की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी खरीदी, इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए की बोली के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया। Women’s Premier League में रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने बाकी के तीन टीमों, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ (लखनऊ वारियर्स के रूप में नामित) को क्रमश: 901 करोड़ रुपए, 810 करोड़ रुपए और 757 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here