Home Cricket IND vs AUS: टीम इंडिया का ‘मिशन WTC Final’, आज से नागपुर...

IND vs AUS: टीम इंडिया का ‘मिशन WTC Final’, आज से नागपुर में महामुकाबले की तैयारी

0
IND vs AUS Test Series Team India will start Mission WTC Final, practice session for 1st match

नागपुर। IND vs AUS: नये साल का पहला महीना निकल चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी जमीन पर कुल 12 सफेद गेंद के मुकाबले खेले- 6 वनडे और 6 टी20 मैच। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इन मुकाबलों में टीम इंडिया को सिर्फ 2 मैचों में हार मिली, 10 में जीत। इन सब मुकाबलों की अपनी अहमियत है लेकिन असली मुकाबला, चुनौती और लक्ष्य टीम इंडिया के सामने अब इस महीने शुरू होने वाला है। ये मुकाबला है विश्व की नंबर एक टेस्ट रैंक टीम ऑस्ट्रेलिया से, जो भारतीय टीम की फिलहाल सबसे कड़ी परीक्षा है और आज यानी 3 फरवरी से टीम इंडिया अपने इस मिशन की तैयारी में जुट रही है।

Tri Nation Series: फाइनल मुकाबले में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

9 फरवरी से IND vs AUS चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के मायने फिलहाल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा हैं क्योंकि इससे एक तो ऑस्ट्रेलिया पर पिछले कुछ सालों से चले आ रहे भारतीय टीम के दबदबे को बरकरार रखा जाने का मौका है, दूसरा और सबसे अहम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये आखिरी मौका है।

ऑस्ट्रेलिया भी बदला पूरा करने की तैयारी में

2017 से ही लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा है और नागपुर में IND vs AUS सीरीज के पहले मैच से ही टीम इंडिया इस कब्जे को बरकरार रखने के लिए मजबूती से कदम रखने की कोशिश करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया पिछले 6 सालों से इस ट्रॉफी से दूर है और उसे वापस हासिल करने की बेचैनी है। साथ ही 2004 के बाद पहली बार भारत में सीरीज जीतने की बेकरारी अलग। इसके अलावा अपनी जमीन पर लगातार दो बार भारत से मिली हार के बदले की आग भी इस सीरीज की तपिश को बढ़ाएगी।

IND vs AUS: भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी संग देख सकते हैं आखिरी टेस्ट

भारत के लिए ‘मिशन WTC फाइनल’ की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया ने तो इसके लिए बेंगलुरू के पास अलूर में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं टीम इंडिया भी आज से मोर्चा संभाल रही है। गुरुवार 2 फरवरी को तय कार्यक्रम के तहत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नागपुर में पहुंचने लगे। आज से टीम इंडिया IND vs AUS सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देगी। नागपुर में शुरू हो रहे इस ट्रेनिंग कैंप में टीम इंडिया उन चुनौतियां के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश करेगी, जो नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होंगी।

11 खिलाड़ियों को पहचानने की चुनौती

भारतीय टीम के लिए सबसे अहम चुनौती 11 खिलाड़ियों यानी प्लेइंग इलेवन की पहचान करना है। टीम इंडिया ने IND vs AUS सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह एक ऐसा नाम हैं, जो अगले दो टेस्ट के लिए टीम में जुड़ सकते हैं। मौजूदा स्क्वॉड में से 11 खिलाड़ियों के चयन की बात करें तो ज्यादातर नाम तय हैं लेकिन कुछ पोजिशन पर चयन का सिरदर्द है और इस ट्रेनिंग कैंप से ही इस पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।

ENG vs SA: आईपीएल से पहले जोफ्रा आर्चर की दमदार वापसी, 6 विकेट लेकर किया धमाल

अय्यर की जगह कौन?

श्रेयस अय्यर की जगह कौन आएगा, ये सवाल इनमें सबसे अहम है। इतना लगभग तय है कि अय्यर IND vs AUS पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम के पास दो सबसे आसान विकल्प हैं- शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। खास तौर पर गिल, जिन्होंने पिछले 2 महीनों में तीनों फॉर्मेट में शतक जमा दिए हैं। गिल पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ओपनिंग ही की है लेकिन टेस्ट में डेब्यू का इंतजार कर रहे सूर्यकुमार की तुलना में उनके पास इसका ज्यादा अनुभव है। ऐसे में क्या उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया जाएगा या फिर सूर्या पर दांव खेला जाएगा।

स्पिनरों के खिलाफ तैयारी सबसे बड़ी चुनौती

सबसे अहम चुनौती टीम इंडिया और मैनेजमेंट के लिए स्पिनरों के खिलाफ तैयारी होगी। सीरीज भले ही भारत में हो रही है लेकिन हाल के वक्त में भारतीय खिलाड़ी भी स्पिनरों के खिलाफ असहज नजर आए हैं। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को छोडक़र विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं। IND vs AUS पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया भी 3 स्पिनरों को उतारेगा ये तय है। ऐसे में उनसे निपटना इतना आसान नहीं होने वाला और यही कोच द्रविड़ के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा कि वह अपने बल्लेबाजों को इस टक्कर के लिए तैयार करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version