Home sports Celebrity IND vs AUS: भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी संग देख...

IND vs AUS: भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी संग देख सकते हैं आखिरी टेस्ट

0
IND VS AUS test series PM Modi, Australian PM Anthony may watch cricket match at Narendra Modi stadium

अहमदाबाद। IND vs AUS: टीम इंडिया का अगला मिशन अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच होने हैं। टीम इंडिया को करीब एक सप्ताह का रेस्ट मिलेगा और उसके बाद नया अभियान शुरू हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में नौ फरवरी से शुरू होगा। सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है और तैयारी भी जारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खास तौर पर टेस्ट में जब आमने सामने होती हैं तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर होती हैं। इस बार भी ऐसा ही होगा। इस बीच खबर है कि IND vs AUS सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस इस मैच को एकसाथ देख सकते हैं। ये मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा, इसलिए मौका और भी खास हो जाता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आखिरी टेस्ट की मेजबानी करेगा। अहमदाबाद में पहले इसी स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। लेकिन बाद में यहां काफी काम हुए और इसे बड़ा बनाया गया। अब ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, लेकिन खास बात ये है कि जिनके नाम पर ये स्टेडियम बना है, उन्होंने यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक इस स्टेडियम में बैठकर एक भी लाइव मैच नहीं देखा है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IND vs AUS इस मैच को देखने के लिए आएं, इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस भी भारत आ सकते हैं। यानी दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक साथ मैच देखते हुए नजर आ सकते हैं, ये अपने आप में एक अलग ही अनुभव होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगी काफी अहम

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। खास तौर पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए तो क्वालीफाई कर ही जाएगी, लेकिन टीम इंडिया को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। IND vs AUS चार टेस्ट मैचों की सीरीज के कम से कम तीन मैच भारतीय टीम को जीतने होंगे और एक मैच अगर ड्रॉ भी रहा तो भी काम चल जाएगा। पहले टेस्ट से लेकर आखिर तक पूरा रोमांच इसीलिए बना रहेगा।

टॉप टीमों के बीच रोचक होगी जंग

इस बीच मुकाबला आईसीसी रैंकिंग की दो टॉप टीमों के बीच है। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त नंबर एक की कुर्सी पर जमी हुई है, वहीं टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि एक ही तीर से दो शिकार किए जाएं। अगर IND vs AUS सीरीज पर बड़े अंतर से कब्जा होगा तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो एंट्री होगी ही, साथ ही आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर जाने का मौका रहेगा। खैर अब ये रोमांच नौ फरवरी से शुरू होगा रहा है, देखना होगा कि क्या होता है और कौन कौन से नए कीर्तिमान बनते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version