Home Cricket Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से हराया

0
Vijay Hazare Trophy 2021 Rajasthan vs Pondicherry R1 match update score Latest Sports News in Hindi
The Rajasthan left-arm spinner Shubham Sharma struck twice in his first over Image Credit : Twitter/@BCCIdomestic

Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में आज टूर्नामेंट के 3 मैच 

जयपुर। जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने पहले मैच में राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से मात दे दी है। 274 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरी राजस्थान की टीम ने 46.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मानेंद्र सिंह ने शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि आदित्य गढ़वाल ने 70 रन बनाए।

राजस्थान के लिए मानेंद्र सिंह और गढ़वाल ने 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इनके बाद कप्तान अशोक मेनारिया ने 33 और महिलपाल लोमरोर ने 29 रनों का योगदान दिया। अर्जित गुप्ता 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय मेंस Hockey टीम 21 फरवरी से यूरोप के दौरे पर

इससे पहले, पांडिचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। एक समय लग रहा था कि पांडिचेरी 250 रनों का स्कोर भी मुश्किल से खड़ा कर सकेगी। लेकिन पी के डोगरा के शानदार शतक और अंतिम ओवर्स में सागर त्रिवेदी के धुआंधार 28 रनों की बदौलत पांडिचेरी अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।

Vijay Hazare Trophy 2021: Ishan Kishan को मिला शानदार पारी का ईनाम

Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने पहले मैच में पांडिचेरी की शुरूआत खराब रही। राजस्थान के गेंदबाज शुभम शर्मा ने एक ही ओवर में पांडिचेरी के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम को संकट में ला दिया था। लेकिन इसके बाद पी के डोगरा और शेल्डन जैक्सन ने पारी को संभाला। जैक्सन 55 रन बनाकर अनिकेत चैधरी का शिकार बने। जबकि पी के डोगरा ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में शानदार शतक ठोका। डोगरा 101 रनों के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने। टीम के लिए सुरेश कुमार ने 38 और सागर त्रिवेदी ने 28 रनों का योगदान दिया।

Australian Open 2021: क्रेजचिकोवा-राजीव राम की जोड़ी को मिक्स डबल्स खिताब

Vijay Hazare Trophy 2021: टीम राजस्थान
अभिमन्यू लांबा, आदित्य गढ़वाल, महिपाल लोमरोर, मानेंद्र सिंह, सलमान खान, शुभम शर्मा, खलील अहमद, अशोक मेनारिया, अनिकेत चैधरी, अर्जित गुप्ता, रवि बिश्नोई

टीम पांडिचेरी
असिथ, गोविंदराजन, रोहित, सागर उदेशी, एम विंकनेश, पंकज सिंह, शेलडोन जैक्सन, पी के डोगरा, सागर त्रिवेदी, एस सुरेश कुमार, एम एंटन एंड्रयू

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version