Home sports Tennis Australian Open 2021: क्रेजचिकोवा-राजीव राम की जोड़ी को मिक्स डबल्स खिताब

Australian Open 2021: क्रेजचिकोवा-राजीव राम की जोड़ी को मिक्स डबल्स खिताब

0
Australian Open 2021 Krejcikova-Rajeev Ram won Mixed doubles Title Latest Sports News in Hindi
2021 Australian Open Mixed Doubles Champs Image Credit : Twitter/ @BKrejcikova

Australian Open 2021 : 2019 में भी जीता था टूर्नामेंट

नई दिल्ली। बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने शनिवार को Australian Open 2021 का मिक्स डबल्स का खिताब जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों की इस जोड़ी ने 2019 में भी यहां ट्रॉफी हासिल की थी। क्रेजचिकोवा की यह लगातार तीसरी ट्रॉफी है। बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने मिश्रित युगल फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Asiatic Pearl tournament : अल्फिया पठान का स्वर्णिम पंच

इससे पहले जापान की नोआमी ओसाका ने Australian Open 2021 का टाइटल जीत लिया। उन्होंने फाइनल मैच में जेनिफर ब्रेडी को 6-4, 6-3 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था। यह उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम था। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।

IPL में बरसता है पैसा, जानिए कैसे ?

Australian Open 2021 का महिला युगल खिताब बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।

Vijay Hazare Trophy 2021: पहले दिन ही ईशान किशन का धमाका

Ankita Raina ने जीता अपना पहला WTA खिताब

भारत की Ankita Raina ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया। यह अंकिता पहला WTA खिताब है। अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराकर जीत दर्ज की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version