नई दिल्ली। India vs England टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का शनिवार को ऐलान कर दिया गया। लेकिन इस टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है। इसे लेकर फैंस में खासी निराशा है। बीसीसीआई ने भी इस मसले पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसे लेकर चर्चाओं का दौर जरूर शुरू हो गया है कि टीम के दो सबसे सफल गेंदबाज बाहर क्यों हैं।
IPL में बरसता है पैसा, जानिए कैसे ?
हालांकि क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि बीसीसीआई ने अगले दौरे के लिए तरोताजा रखने के उद्देश्य से ही अपने सबसे कारगर हथियार को टी20 सीरीज से बाहर रखा है। दरअसल जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हैं। वे पिछले लंबे समय से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। बीच में चोटिल भी हो गए थे। बाद में वापिस कम बैक किया। यही कारण है कि अब बुमराह को आराम देने के उद्देश्य से बोर्ड ने उन्हें India vs England टी20 सीरीज में आराम दे दिया।
Asiatic Pearl tournament : अल्फिया पठान का स्वर्णिम पंच
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की चोट तो ठीक है लेकिन अभी वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्हें फिट होने में कुछ समय लगेगा। यही कारण है कि शमी को भी India vs England टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद दौरा बीच में छोड़कर उन्हें भारत लौटना पड़ा। यहां उनके हाथ की सर्जरी की गई।
Australian Open 2021 : नाओमी ओसाका दूसरी बार बनीं चैंपियन
हाल ही में शमी ने प्रैक्टिस तो शुरू कर दी है लेकिन पूरी तरह फिट होने में उन्हें समय लगेगा। बीसीसीआई भी उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है। यही कारण है कि उन्हें India vs England टी20 सीरीज से बाहर रखा गया। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में शमी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह पहला टेस्ट खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। अब क्योंकि टी20 सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया है इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।