जर्मनी और ब्रिटेन से मैच खेलेगी भारतीय पुरुष Hockey टीम
नई दिल्ली। करीब एक साल से अंतराल के बाद भारतीय पुरुष Hockey टीम पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है। भारतीय मेंस Hockey टीम 21 फरवरी को यूरोप के दौरे पर जा रही है। यह दौरा 21 फरवरी से 9 मार्च तक है। भारत का जर्मनी से मुकाबला 28 फरवरी और 2 मार्च को होगा। वहीं 6 मार्च और 8 मार्च को ग्रेट ब्रिटेन से मैच होगा।
Exciting news 📢
The Indian Men’s Hockey Team is set for their first International challenge in almost a year’s time. 💯
Check out the fixtures for the Europe Tour 2021 👇#IndiaKaGame pic.twitter.com/qJ2zVSXDTv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 20, 2021
कई मायनो में खास है Motera Stadium, जानिए क्या है खास
देश में चल रही कोरोना महामारी के कारण भारतीय मेंस हॉकी टीम पिछले करीब एक साल में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी है। मार्च 2020 के बाद से भारतीय मेंस Hockey टीम ने कोई भी इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। कोविड-19 के बाद उसका यह पहला दौरा है।
Asiatic Pearl tournament : भारतीय मुक्केबाजों का धमाका, 12 पदक पक्के
22 सदस्यीय भारतीय Hockey टीम अपने 17 दिनों के दौरे पर कल बैंगलोर से जर्मनी के लिए रवाना होगी। जहां उसे 28 फरवरी और 2 मार्च को दो मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय टीम बेल्जियम के लिए रवाना होगी। जहां वह ब्रिटेन के खिलाफ 6 और 8 मार्च को मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में खेला था। जबकि टीम इंडिया Australia के खिलाफ FIH Pro Hockey League में भुवनेश्वर में मैदान पर उतरी थी। इस दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते भारतीय हाॅकी टीम एफआईएच रैकिंग में चैथे पायदान पर पहुंच गई थी।
Australian Open 2021 : एलिस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैंपियन
कोरोनाकाल के बाद भारतीय Hockey टीम ने बैंगलोर के सांई केंद्र पर बायो सिक्योर माहौल में अपनी ट्रेनिंग पूरी की। और अब वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने को तैयार है। इससे पहले भारतीय महिला हाॅकी टीम ने अर्जेंटीना और भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम ने चिली का दौरा किया था। भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड का कहना है कि यूरोप दौरे पर खेलने का मौका मिलना अच्छा है। 12 महीने के बाद टीम को पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को खेलने का मौका मिल रहा है। जर्मनी और ब्रिटेन दोनों ही हाॅकी की सबसे मजबूत दो टीमें हैं। इनके खिलाफ खेलने से टीम को FIH हाॅकी प्रो लीग और Tokyo Olympics की तैयारियों में मदद मिलेगी।
पांड्या-कुलदीप-अश्विन ने किया डांस, VIDEO हुआ वायरल
हाॅकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम जानती है कि यूरोप में मौसम भारत के लिहाज से ठंडा रहता है लेकिन हमें इसमें ढलने के लिए करीब एक सप्ताह का समय मिलेगा। काफी दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय Hockey मैच खेलने का मौका मिला है और खिलाड़ी इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।