Home Cricket टॉप-10 रन स्कोरर में Team India के तीन बल्लेबाज; शुभमन टॉप पर,...

टॉप-10 रन स्कोरर में Team India के तीन बल्लेबाज; शुभमन टॉप पर, रोहित और विराट भी इस लिस्ट में

0
Three batsmen of Team India are among the top-10 run scorers; Shubman on top, Rohit and Virat also included in this list

नई दिल्ली। Cricket World Cup 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह समय काफी सुखद चल रहा है। Team India फिलहाल एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुँच गई है। जहां उसका सामना 6 बार की चैम्पियन श्रीलंका से होगा। इस टूर्नामेंट ने भारत के टॉप ऑर्डर को उसकी खोई हुई फॉर्म वापिस लौटा दी है। टीम के टॉप ऑर्डर में शामिल रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली इस साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

Asia Cup 2023: फाइनल से पहले भारत को झटका, ये धुरंधर टीम से बाहर, सुंदर को मिली जगह

विराट का औसत शुभमन और रोहित से ज्यादा

Team India के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल इस साल में अब-तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गिल ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों को मिलाकर 32 मैचों की 36 पारियों में 48.71 की औसत से कुल 1559 रन बना लिए हैं। लेकिन, शुभमन और रोहित अब-भी भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली से रन बनाने के मामले में काफी धीमे हैं। दरअसल, शुभमन का औसत विराट से काफी कम है। वहीं, रोहित का औसत विराट और शुभमन दोनों से कम है।

World Wrestling Championships 2023: भारतीय पहलवान आज से शुरू करेंगे अभियान, अंतिम पंघाल पर होंगी निगाहें

विराट ने इस साल Team India के लिए टेस्ट और वन-डे को मिलाकर 21 मैचों की 22 पारियों में 55.65 की औसत से कुल 1113 रन बनाए हैं। विराट को यहां तक पहुँचने में रोहित और शुभमन से काफी कम पारियां खेलनी पड़ी हैं। उनका औसत शुभमन और रोहित से काफी ज्यादा है, जो कि उनके खेलने की क्षमता को दर्शता है। रोहित ने सभी फॉर्मेटों में अब-तक 21 मैचों की 25 पारियों में 48.56 की औसत से 1117 रन बनाए हैं।

ENG vs NZ: डेविड मलान का शतकीय तूफान, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 100 रनों से हराया; सीरीज फतह

शुभमन के लिए शानदार रहा यह साल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले शुभमन गिल के लिए यह साल अब-तक काफी खास रहा है। उनके इस प्रदर्शन को देखकर Team India के क्रिकेट फैंस ने उन्हें प्रिंस के रूप में नया नाम दिया है। गिल ने इस साल सभी फॉर्मेटों में कुल 32 मैच खेले हैं। जिसमें 5 टेस्ट, 11 टी-20 और 17 वन-डे मैच शामिल हैं। उन्होंने 32 मैचों की 36 पारियों में 48.71 की औसत से कुल 1559 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Diamond League final 2023 आज रात, खिताब बचाने उतरेंगे नीरज चोपड़ा

गिल ने टी-20 में 11 मैच, टेस्ट में 5 मैच तथा वन-डे में 17 मैच खेले हैं। टी-20 में उन्होंने 11 मैचों में 20.40 की औसत से 304 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक है। शुभमन ने टेस्ट के 5 मैचों की 8 पारियों में 32.85 की औसत से 230 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक जड़ा है। वहीं, वन-डे में गिल ने 17 मैचों में 68.33 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। वे इस साल वन-डे क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने ठोक दिए 416 रन, ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हराया

विराट ने 3 साल बाद हासिल की शानदार फॉर्मं

विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी और महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल विराट कोहली ने लगभग 3 साल की खराब फॉर्म के बाद इस साल शानदार वापसी की है। किंग कोहली ने इस साल में Team India के लिए अब-तक कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोहली ने इस साल 21 मैचों की 22 पारियों में 55.65 की औसत के साथ 1113 रन बना लिए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट मैच और 14 एकदिवसीय मैच खेले हैं। लगभग 3 साल से बिना शतक के खेल रहे विराट ने इस साल में अब-तक 5 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।

Asia Cup 2023 Live: शुभमन के शतक पर फिरा पानी; बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया, मुस्तफिजुर ने झटके 3 विकेट

किंग कोहली ने 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 55.70 की औसत से 557 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक है। वहीं, वन-डे में अपनी धाक जमाए बैठे विराट ने इस साल 14 मैचों की 12 पारियों में 55.60 की औसत से 556 रन बना लिए हैं। वन-डे क्रिकेट में सचिन के बाद सबसे ज्यादा 47 शतक जमाने वाले विराट अब-तक इस फॅर्मेट में 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं। रन मशीन कोहली इस साल वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

Asian Games 2023 में खेल के रूप में शामिल होगा PUBG, ब्रेक डांस की भी होगी प्रतियोगिता

शानदर लय में हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में Team India को टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 टीम बना दिया है। वहीं, वन-डे में भी उनकी अगुवाई में भारत इस समय दूसरे स्थान पर चल रहा है। रोहित ने अपनी सूझ-बूझ से टीम को एशिया कप के फाइनल में भी पहुँचाया है। रोहित ने इस साल 21 मैचों में 48.56 की औसत से 1117 रन बना लिए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट मैच और 14 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक हैं।

हिटमैन ने 7 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 49.09 की औसत से 540 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, विश्व कप से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार लय में नजर आ रहे रोहित ने अब-तक 14 मैचों में 48.08 की औसत से 577 रन बना लिए हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version