T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

0
674
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बहुचर्चित टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का इंताजार अब समाप्त होने वाला है। 24 अक्टूबर यानी रविवार को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। भारत और पाकिस्तान की टीमों के टी20 विश्व कप के ग्रुप 2 में साथ रखा गया है। भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी संभावित 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ियों को इस मुकाबले के लिए अहमियत दी गई है।

ये हैं T20 World Cup में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

स्पिन गेंदबाजों को मिला मौका 

T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा। इसीलिए दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए टीम में स्पिन गेंदबाजी विकल्प को ज्यादा से ज्यादा रखा गया है। भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेल चुके हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और फखर जमां टीम में शामिल किया गया है। हफीज, शोएब, इमाद और शादाब टीम के लिए स्पिनर गेंदबाजी करते हैं।

T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और पाकिस्तान के बीच यह छठा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup में यह छठा मैच होगा। इससे पहले खेले गए सभी पांच मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। इसमें से 2007 टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबला भी है जहां टीम इंडिया ने टूर्नमेंट को अपने नाम किया था।

 T20 World Cup : AUS vs SA और ENG vs WI के बीच मैच में कैसा रहेगा मौसम

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखऱ जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी

T20 World Cup  के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here