Home Cricket T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की ऐसी हो सकती है...

T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली। आइसीसी टी20 विश्व कप (T20 WC 2021) का पहला मुकाबला आज आज दोपहर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज शानदार फार्म में नजर आ रहे है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास टूर्नामेंट का सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

T20 World Cup: साफ हुई सुपर-12 की तस्वीर, ये टीमें होंगी आमने-सामने, देखें पूरा शिड्यूल

सात बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

T20 WC 2021 का पहलाे मैच में दोनों की टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की संख्या अधिक है। बल्लेबाजी में डेविड वार्नर का फार्म जरूर चिंता का विषय है लेकिन वह वापसी कर सकते हैं। कप्तान आरोन फिंच को स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। वहीं गेंदबाजी में भी पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और एडम जंपा का पास इस फार्मेट में गेंदबाजी का काफी अनुभव है।

T20 World cup: आयरलैंड पर जीत के साथ नामीबिया पहुंचा भारत के ग्रुप में

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूत 

वहीं साउथ अफ्रीका टीम में पूर्व कप्तान क्विंटन डिकाक अच्छे लय में हैं वहीं वार्म अप मैच में वैन डर डुसेन का बल्ला जमकर चला था। इसके अलावा कप्तान तेंबा बवुमा, एडन मारक्रम और डेविड मिलर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। गेंदबाजी में एनरिच नार्खिया और कगिसो रबादा के पास जबरदस्त गति है साथ ही तबरेज शम्सी जैसा नंबर एक टी20 गेंदबाज भी टीम में है।

T20 World Cup: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 12 में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जंपा, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बवुमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, कगिसो रबादा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version