नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के पहले सुपर 12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) की टीमों के बीच टक्कर होगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर यानी शनिवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सुपर 12 मुकाबले में शनिवार की शाम इंग्लैंड और 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (England vs West Indies) की टीमों में घमासान होगा। दोनों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। आज खेले जाने वाले दोनों मैचों के दौरान मौसम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अबु धाबी में दोपहर के समय 3.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा।
T20 World Cup: साफ हुई सुपर-12 की तस्वीर, ये टीमें होंगी आमने-सामने, देखें पूरा शिड्यूल
आसमान साफ, नमी 53 फीसदी रहने की संभावना
T20 World Cup में होने वाले इस मुकाबलों के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा और 2 फीसदी ही बारिश की आशंका है। नमी 53 प्रतिशत के करीब रहेगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला दुबई में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। उस समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। ड्यू का मुकाबले में अहम रोल होगा। बारिश की कोई आशंका नहीं है।
T20 World cup: आयरलैंड पर जीत के साथ नामीबिया पहुंचा भारत के ग्रुप में
अहम मुकाबले से पहले चारों की तैयारी
T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में खेले 2 वार्म अप मैच में एक में उसने न्यूजीलैंड को मात दी मगर दूसरे में भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों वार्म अप मैच जीते।
T20 World Cup: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 12 में एंट्री
टी 20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम कुल 18 बार आमने सामने हुई है। जहां कैरेबियाई टीम ने कुल 11 बार और इंग्लैंड ने 7 बार मुकाबले जीते हैं. वार्म अप में इंग्लैंड को पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. वहीं खिताब बचाने के इरादे से उतरी कैरेबियाई टीम को अपने दोनों वार्म अप मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।