PAK vs NED: पाकिस्तान-नीदरलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, इस मैच पर भी टिकीं दोनों की नजरें

0
1256
T20 World Cup 2022 PAK vs NED Match Prediction Do or Die Match for pakistan
Advertisement

पर्थ। PAK vs NED: T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज हो सकता है। अपने पहले दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तान को आज नीदरलैंड से अपना तीसरा मैच (PAK vs NED) खेलना है। जबकि ग्रुप 2 से ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच देर शाम मुकाबला होना है। लिहाजा पाकिस्तान टूर्नामेंट में बना रहेगा या नहीं, यह आज होने वाले मैचों से साफ हो जाएगा।

दिन का दूसरा मुकाबला PAK vs NED ऐसी दो टीमों के बीच है, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के अब तक के सफर में एक भी मैच नहीं जीता। लिहाजा, ये कहा जा सकता है पाकिस्तान और नीदरलैंड के इस अहम मुकाबले में जो भी टीम हारी, उसकी घर वापसी तय हो जाएगी। नीदरलैंड को तो पहले ही बहुत मजबूत नहीं माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान पहले भारत और बाद में जिम्बाब्वे के खिलाफ जिस तरह हारा, उससे हर कोई हैरान है। हालांकि, ये भी सही है कि उसके ये दोनों ही मुकाबले बेहद नजदीकी रहे।

BAN vs ZIM: बुलंद हौंसलों के साथ बांग्लादेश से भिड़ेगी जिम्बाब्वे, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

क्या कहते हैं समीकरण

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बने रहने के लिए आज नीदरलैंड के खिलाफ जीतना जरूरी है। अगर आज पाकिस्तान हार गया तो टूर्नामेंट से उसकी विदाई हो जाएगी। अगर जीता तो फिर उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी। अगर दिन के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा दिया तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि पाकिस्तान, नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे और भारत, दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे।

NZ vs SL: श्रीलंका के लिए विश्वकप बना सपना, न्यूजीलैंड ने 65 रनों से हराया

पाकिस्तान के हौसले पस्त

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम तीनों ही डिपार्टमेंट्स में कमजोर साबित हुई है। बाबर ने यह भी माना कि उनका अब सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है। हालांकि पाकिस्तान के पास शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और शादाब खान जैसे बेहतरीन बॉलर्स हैं, ऐसे में मौका मिला तो टीम वापसी करने में सक्षम है। बाबर और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग पेयर को दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अब तक उनका फ्लॉप शो रहा। भारत के खिलाफ तो बाबर खाता तक नहीं खोल सके थे।

FIH Pro League 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया

क्या कहता है मौसम का मिजाज

PAK vs NED मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, बारिश की आशंका 30 फीसदी है। हवा की रफ्तार भी करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि, देर शाम यह कम हो सकती है। पर्थ का विकेट ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज और बाउंसी माना जाता है। इस विकेट पर हल्की घास भी है। पाकिस्तान के पेस अटैक को यह विकेट रास आएगा, क्योंकि यह उनकी ताकत है। नीदरलैंड के पास भी अच्छा पेस अटैक है और उस पर पाकिस्तान की कमजोर बैटिंग उनके फेवर में जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here