Home Cricket IND vs SA: मौसम के तेवर तीखे, बारिश हुई तो भी भारत...

IND vs SA: मौसम के तेवर तीखे, बारिश हुई तो भी भारत की बल्ले-बल्ले

0
T20 World Cup 2022 IND vs SA Weather Forecast Pitch Report india vs South Africa rain effect play

पर्थ। IND vs SA: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अपने पहले दोनों मैच जीतकर ग्रुप 2 की अंक तालिका में टॉप पर चल रही टीम इंडिया तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि इस IND vs SA मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने मुकाबले में 50 फीसदी बारिश की आशंका जताई है।

हालांकि, यदि बारिश ने IND vs SA मैच में खलल डाला तो भी भारत की सेमीफाइनल की दावेदारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि बारिश होने की स्थिति में भारत की सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत ही होगी। क्योंकि, पॉइंट टेबल में टीम इंडिया के 5 अंक हो जाएंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बना रहेगा।

PAK vs NED: पाकिस्तान-नीदरलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, इस मैच पर भी टिकीं दोनों की नजरें

जीते तो सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय

दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भी जीत दर्ज कर लेती है तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय हो जाएगी। भारतीय समयानुसार मैच शाम 4ः30 बजे शुरू होगा। T20 World Cup में 2014 के बाद यह पहला मौका है जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच जीता है। साउथ अफ्रीका 2009 के वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

ग्रुप-2 की पॉइंट टेबल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप 2 में भारत टॉप पर है। टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। भारत के 4 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे 3-3 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बांग्लादेश के 2 मैचों में 2 अंक हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान और नीदरलैंड ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार मिली है। लेकिन रन रेट के आधार पर पाकिस्तान पांचवे और नीदरलैंड छठे स्थान पर मौजूद है।

BAN vs ZIM: बुलंद हौंसलों के साथ बांग्लादेश से भिड़ेगी जिम्बाब्वे, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज

पर्थ में रविवार को दो मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद उसी पिच पर IND vs SA मैच खेला जाएगा। इस विकेट पर हल्की घास भी रहती है। इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। जहां तक मौसम की बात है तो भार-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, बारिश की आशंका 30 फीसदी है। हवा की रफ्तार भी करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि, देर शाम यह कम हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version