Home Cricket BAN vs ZIM: रोमांच की हद..करीबी मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे...

BAN vs ZIM: रोमांच की हद..करीबी मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया

0
T20 world cup BAN vs ZIM Live Score Bangladesh vs Zimbabwe latest cricket update

ब्रिसबेन। BAN vs ZIM: T20 World Cup 2022 के ग्रुप 2 के आज के पहले ही बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस मैच में आखिरी गेंद तक कई मोड़ आए और हार-जीत पाला बदलती रही लेकिन आखिरकार बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर दो अंक अपने नाम कर लिए। हालांकि मैच में शुरू से ही बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स ने बांग्लादेश के लिए जीत को आसान नहीं बनने दिया।

BAN vs ZIM मैच में शॉन विलियम्स ने जिम्बाब्वे की ओर से शानदार पारी खेली और 42 गेंदों में 64 रन बनाए लेकिन 19वें ओवर में वे तेजी से रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए। अब आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रन बनाने थे। लेकिन ब्रैड इवांस दो रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर नगरावा आए और उन्होंने लगातार एक चौका और एक छक्का लगाया। अब 2 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे लेकिन नगरावा आगे बढक़र खेले और स्टम्प आउट हो गए।

आखिरी गेंद हुई नो बॉल, लेकिन चूक गया जिम्बाब्वे

BAN vs ZIM मैच में अब जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर एक रन बनाना था और क्रीज पर आए मुजरबानी। इस आखिरी गेंद पर स्टम्प आउट की अपील हुई लेकिन अंपायरों ने इस नो बॉल दे दिया। अब अतिरिक्त गेंद के साथ फ्री हिट मिली और इस आखिरी गेंद पर चार रन बनाने थ। लेकिन मुजरबानी गेंद चूक गए और मैच बांग्लादेश की झोली में चला गया।

IND vs SA: मौसम के तेवर तीखे, बारिश हुई तो भी भारत की बल्ले-बल्ले

जिम्बाब्वे की खराब शुरूआत के बाद शॉन विलियम्स ने दिया सहारा

BAN vs ZIM मैच में बांग्लादेश द्वारा दिए 151 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब हुई और पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर वेस्ली मधेरेवी तस्कीन अहमद की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान के्रग इर्विन का साथ देने क्रीज पर आए मिल्टन शुम्बा लेकिन के्रग इर्विन ज्यादा देर नहीं टिक सके और 8 रनों के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद का दूसरा शिकार बने। अब तक जिम्बाब्वे स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 17 रन ही जुटा सकी थी। अभी जिम्बाब्वे कुछ ही रन जोड़ सकी थी कि मिल्टन शुम्बा मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर यााकिब हसन को कैच था बैठे।

PAK vs NED: पाकिस्तान-नीदरलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, इस मैच पर भी टिकीं दोनों की नजरें

सिकंदर राजा ने बल्ले से इस बार किया निराश

BAN vs ZIM मैच में अब क्रीज पर थे सिकंदर राजा और शॉन विलियम्स लेकिन जिम्बाब्वे 3 विकेट पर महज 35 रन ही बना सकी थी। इसी स्कोर पर सिकंदर राजा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद कैच आउट हो गए, राजा एक भी रन नहीं बना सके। जिम्बाब्वे का पांचवा विकेट रेगिस चकाबवा के रूप में गिरा, चकाबवा 15 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने।

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने खेली शानदार पारी

BAN vs ZIM मैच में बांग्लादेश की पारी की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सौम्य सरकार शून्य रन बनाकर मुजरबानी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास भी 14 रनों के निजी स्कोर पर मुजरबानी का शिकार बने। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार पारी खेली। शांतो ने 55 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की की मदद से 71 रन बनाए लेकिन 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह सिकंदर रजा का शिकार हो गए। शांतों ने कप्तान शाकिब उल हसन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी के साथ पारी को मजबूती भी दी। इससे पहले शाकिब उल हसन 23 रन के निजी स्कोर पर विलियम्स की गेंद पर मुजरबानी को कैच थमा बैठे थे। आखिरी ओवर्स में अफिफ हुसैन और मुद्दीक हुसैन की जोड़ी मैदान पर थी और बांग्लादेश 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बना चुकी थी।

T20 World Cup 2022: ऐसा पहली बार हुआ है, पूरा पाकिस्तान मांग रहा भारत की जीत की दुआ

आखिरी ओवर्स में दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों का लचर प्रदर्शन

BAN vs ZIM मैच में इस जोड़ी ने कुछ बड़े शॉट खेलने की कोशिशि की और 19वें ओवर की पहली गेंंद पर जिम्बाब्वे ने अफिफ का आसान कैच छोडक़र उन्हें जीवनदान भी दे दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे की फील्डिंग बहुत लचर साबित हुई और टीम ने कई अतिरिक्त रन भी दिए। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मुसद्दीक हुसैन भी नगरावा की गेंद पर कैच थमा बैठे और 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद एक बार फिर जिम्बाब्वे ने अफिफ का दूसरा कैच भी छोडकर जीवनदान दे दिया लेकिन दूसरे छोर पर नुरूल हसन रनआउट हो गए। पारी की आखिरी गेंद पर अफिफ हुसैन नगरावा की गेंद पर एनबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version