PAK vs OMAN: आज डेब्यूटेंट ओमान से भिड़ेगा पाकिस्तान, महा मुकाबले की करेगा तैयारी

397
Advertisement

दुबई। PAK vs OMAN: पाकिस्तान की टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के विरुद्ध होने वाले मुकाबले से पहले आज अपने पहले मैच में कमजोर ओमान से भिड़ेगी। पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराया था, जिससे निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ा होगा। इस मैच से पहले अब तक कभी भी ओमान और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं खेला गया है। एशिया कप में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने उतरेंगी। ओमान की टीम ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था। ये टीम तीन बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुकी है। लेकिन एशिया कप में पहली बार कदम रखने जा रही है और इस टीम का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है।

IND vs PAK मैच से पहले आफरीदी ने फिर उगला जहर, इस बार भारतीय प्लेयर्स को बनाया निशाना

आज के मैच में मो. नवाज पर रहेगी नजर

T20 World Cup 2021: इस देश को मिल सकती है 6 सुपर 12 मैचों की मेजबानी

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में स्पिनर मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक बनाई थी और वह फिर से आज PAK vs OMAN मुकाबले में पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का होंगे। संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों के कारण पाकिस्तान को टीम में स्पिनरों को शामिल करना पड़ा। उसकी यह रणनीति त्रिकोणीय सीरीज के दौरान कारगर साबित हुई और एशिया कप में भी यह रणनीति महत्वपूर्ण साबित होगी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा था कि हम इस तरह से तैयारी करना चाहते थे जिससे हमें एशिया कप के लिए मदद मिले और हमने ऐसा किया। हम घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज के बाद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और पूरी तरह तैयार हैं।

BAN vs HK: बांग्लादेश ने चुकाया 11 साल पुरानी हार का बदला, हांगकांग को सात विकेटों से दी मात

डेब्यू कर रहा ओमान, पाकिस्तान करेगा महामुकाबले की तैयारी

T20 World Cup 2021: ओमान को हरा बांग्लादेश ने बचाई लाज, होड़ में बरकरार टीम

एशिया कप में पदार्पण कर रही ओमान की टीम PAK vs OMAN इस मुकाबले में कम दबाव, लेकिन बड़े सपनों के साथ उतर रही है। उसके अधिकतर खिलाड़ी नौकरी और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाए रखते हैं, जो उनके अनोखे सफर को दर्शाता है। वहीं ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों का सुपर 4 और फाइनल में भी मुकाबला हो सकता है। पाकिस्तान ने आगा के नेतृत्व में एक युवा टीम चुनी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सैम अयूब, फखर जमां, मोहम्मद नवाज, सूफियान मुकीम और खुद आगा जैसे खिलाडिय़ों से पाकिस्तान को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

RCA : U-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जालौर की प्रतापगढ़ पर धमाकेदार जीत

PAK vs OMAN आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, हम्माद मिर्जा, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान।

Share this…