Home Cricket T20 World Cup 2021: इस देश को मिल सकती है 6 सुपर...

T20 World Cup 2021: इस देश को मिल सकती है 6 सुपर 12 मैचों की मेजबानी

0

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) को लेकर एक अहम रिपोर्ट सामने आई है। इसके अनुसार विश्व के सुपर 12 (पहला दौर) के 6 मैचों की मेजबानी ओमान को दी जा सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई औपचारिक निर्णय नहीं किया गया है। लेकिन यूएई के तीनों स्टेडियमम्स में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच होने हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के शुरूआती दौर के मैचों के लिए ये मैदान उपलब्ध नहीं होंगे।

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारतीय महिला Hockey टीम, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया

दरअसल, T20 World Cup 2021 की मेजबारी भारत के पास है। कोरोना के कारण भारत में इस आयोजन को नहीं किया गया और बीसीसीआई ने इसे यूएई में करवाने का निर्णय लिया था। यही कारण है कि हाल ही में दिल्ली में हुई बीसीसीआई की एक बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि विश्व कप के पहले दौर, सुपर 12 के मैच ओमान में करवाए जा सकते हैं। इसके पीछे बीसीसीआई का तर्क यह भी है कि इन मैचों के ओमान में आयोजन से वहां भी क्रिकेट के माहौल को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।

Tokyo Olympics: ऐसा रहेगा भारत का 11वें दिन का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया के ग्रुप ए मैच अबू धाबी में हो सकते हैं, क्योंकि आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम वाले मैच 8 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगे। हालांकि, टूर्नामेंट का समापन एक सप्ताह बाद होगा। विश्व कप मैचों का पहला दौर 17 से 22 अक्टूबर तक चल सकता है, जिसमें चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं, जो 23 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। कार्यक्रम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

Tokyo Olympics: सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी स्प्रिंटर दुती चंद ओलंपिक से बाहर

जुलाई में मस्कट में टूर्नामेंट की लॉन्चिंग के दौरान बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कहा था कि बोर्ड छोटे देशों में क्रिकेट को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश करता रहा है और करता रहेगा। वे खुद ओमान आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। T20 World Cup 2021 की सह-मेजबानी ओमान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर लाएगी। वे क्वालीफायर भी खेल रहे हैं और अगर वे सुपर 12 में जगह बनाते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version