जयपुर। Ranji Trophy मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 570 रन बनाकर घोषित कर दी। राजसमंद के मिराज स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर और कार्तिक शर्मा ने शानदार शतक ठोके। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए हुई 225 रनों की साझेदारी के चलते ही राजस्थान विशाल स्कोर तक पहुंच सका।
महिपाल लोमरोर ने 229 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं कार्तिक शर्मा ने 154 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 120 रन की प्रभावी पारी खेली। इनके अलावा दीपक हुड्डा ने 36 रन और अजय सिंह कुकना ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया।
दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए और 83 रन दिए, जबकि सिद्धांत ने 105 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे।
Team India का नया संकट, घर में हार रही मुकाबले, स्पिन के जाल में फंस रहे खिलाड़ी
अंडर-23 वनडे ट्रॉफी : राजस्थान ने रेलवे को 180 रन से हराया
अहमदाबाद में चल रही अंडर-23 एक दिवसीय ट्रॉफी में राजस्थान ने बुधवार को रेलवे पर 180 रन की बड़ी जीत दर्ज की। टीम की इस प्रभावशाली जीत में मुकुल चौधरी की धमाकेदार शतकीय पारी, करण लांबा का महत्वपूर्ण योगदान और गेंदबाजी में दीपेंद्र सिंह का शानदार प्रदर्शन शामिल रहा।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल, टीम मैनेजमेंट करेगा फैसला
राजस्थान की पारी: 338/5
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 338 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का योगदान इस प्रकार रहा—
-
मुकुल चौधरी – 147 रन (87 गेंद, 7 चौके, 11 छक्के)
-
करण लांबा – 73 रन
-
अमोल चेलानी – 47 रन
-
सुमित गोदारा – 36 रन
-
रोहन राजभर – नाबाद 16 रन
रेलवे की ओर से उमर मलिक ने 70 रन देकर 2 विकेट झटके।
Asia Cup Rising Stars: भारत के लिए खुली है सेमीफाइनल की राह, कल होने वाला मुकाबला बना नॉकआउट
रेलवे की पारी: 158 ऑल आउट
338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 158 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से वैभव ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
PAK vs SL: पाकिस्तान ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, 3/0 से कब्जाई सीरीज
राजस्थान के गेंदबाजों की चमक
-
दीपेंद्र सिंह – 4 विकेट (34 रन देकर)
-
अनिरुद्ध सिंह – 2 विकेट (34 रन देकर)
-
चेतन शर्मा – 1 विकेट
-
नीलेश टांक – 1 विकेट
-
मोहित चांगरा – 1 विकेट
